श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमર્ગ सेक्टर में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 जवानों के शहीद होने की दुखद खबर है। जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों को ले जा रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस वाहन में कुल 17 जवान सवार थे।
👉 गहरी खाई और खराब मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें

यह हादसा उस समय हुआ जब जवान नियमित ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे गहरी खाई में उतर गई। खाई की गहराई अधिक होने के कारण वाहन के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और सेना की अन्य टुकड़ियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
👉 घायलों को किया गया एयरलिफ्ट
हादसे में घायल हुए 7 अन्य जवानों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। मौके की नजाकत को देखते हुए और बेहतर इलाज के लिए घायल जवानों को तुरंत सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीनगर स्थित आर्मी बेस अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया है।
