अमरनाथ यात्रा में अव्यवस्था से CG के श्रद्धालु परेशान,60 यात्री साधन के अभाव में 18 किमी ऊपर ही फंसे,नहीं उतर पा रहे ,घोड़े पालकी वाले 2 की जगह 10 हजार वसूल रहे ….

जम्मू कश्मीर। अमरनाथ यात्रा में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गए करीब 60 यात्री नीचे उतरने के लिए साधन नहीं होने की वजह से ऊपर ही फंस गए हैं। छत्तीसगढ़ी नहीं कई राज्यों के सैकड़ो लोग साधन नहीं होने की वजह से नीचे नहीं उतर पा रहे हैं। घोड़ा व पालकी से श्रद्धालु 18 किलोमीटर की ऊंची पहाड़ में पहुंचे थे। रात को वापस लौटते वक्त घोड़ा हुआ पालकी वालों की संख्या कम हो गई और संचालक 2000 सरकारी दर की जगह 10000 तक मांगने लगे। सक्षम नहीं होने की वजह से पैदल उतर पाना लोगों को मुश्किल हो रहा है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर एक हिंदू तीर्थयात्रा है, जो एक वार्षिक है। श्रीनगर से 141 किमी दूर इस मंदिर तक दो मार्गों से पहुंचा जा सकता है, बालटाल और पहलगाम के माध्यम (Baltal and Pahalgam) से यात्रा का आयोजन जम्मू-कश्मीर सरकार और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (J&K Govt. and Shri Amarnath Ji shrine board) के संयुक्त सहयोग से किया जाता है, लेकिन इस बार यहां काफी अव्यवस्था है। जिसकी वजह से तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऊपर न तीर्थ यात्रियों के लिए रहने की व्यवस्था है न कि पर्याप्त खाने की व्यवस्था है। हाड़ कंपाने वाली ठंड में यात्री रात को अपने रहने और खाने की व्यवस्पथा न होने से परेशान होकर जमकर नारेबाज करते हुए आक्रोश निकाला। ठंड में रात को 12,756 फीट की ऊंचाई में ही रहने की मजबूरी है । प्रदर्शन के दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने आप बीती भी बताई।