भाटापारा । बकुलाही स्थित रियल स्पॉट स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब डीएससी कोयला भट्टे में विस्फोट के दौरान भट्ठे के आसपास सफाई कार्य कर रहे मजदूरों पर गर्म कोयला गिरने से वे गंभीर रूप से झुलस गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ अन्य मजदूरों के घायल होने की भी सूचना है। हालांकि, प्रबंधन की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है, जिससे मामले की गंभीरता और अधिक बढ़ गई है।
भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी है। इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
