कवर्धा । राज्य शासन ने आज एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी किया है, जिसके तहत अभिषेक अग्रवाल (आर.आर. 2013, प्रवर श्रेणी), जो वर्तमान में अपर कलेक्टर, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम के पद पर स्थांनातरित कर दिया गया है। इस आदेश के तहत अग्रवाल को कबीरधाम जिले में प्रशासनिक कार्यों का संचालन और जिला पंचायत के कार्यों की निगरानी की जिम्मेदारी सौपी गई है।


यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक दक्षता और कार्यों में बेहतर समन्वय के उद्देश्य से लिया गया है। अधिकारिक आदेश में इस स्थांनातरण को प्रशासनिक आधार पर किया गया है और अग्रवाल का कार्यभार जल्द ही सौंपा जाएगा। श्री अग्रवाल को उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्य दायित्वों के निर्वहन का इनाम मिला है । अभिषेक अग्रवाल की एक तेज तर्रार प्रशासनिक अधिकारी की छवि रही है। निश्चित तौर पर कबीरधाम जिले को इसका लाभ मिलेगा।

