खेल। क्रिकेट जगत से बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला कर लिया है। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि बांग्लादेश टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आएगी।

दरअसल, बांग्लादेश लंबे समय से भारत में खेलने को लेकर असहजता जता रहा था और ICC से लगातार वेन्यू बदलने की मांग कर रहा था। हालांकि, ICC ने साफ कर दिया था कि वर्ल्ड कप के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके बाद बांग्लादेश ने बड़ा कदम उठाते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया।
👉ICC का अल्टीमेटम भी बेअसर
ICC ने 21 जनवरी को बांग्लादेश को साफ अल्टीमेटम दिया था कि अगर टीम भारत में वर्ल्ड कप खेलने नहीं आती है, तो उसे टूर्नामेंट से रिप्लेस कर दिया जाएगा। ICC ने फैसला लेने के लिए 22 जनवरी तक का समय दिया था। लेकिन बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने खिलाड़ियों के साथ बैठक के बाद ICC के रुख को अस्वीकार कर दिया।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा- हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में नहीं। ICC के कुछ फैसले चौंकाने वाले हैं। हमारे मैच दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग को खारिज कर दिया गया। इससे बांग्लादेश के 20 करोड़ लोग क्रिकेट से दूर हो रहे हैं।
उन्होंने इसे ICC की नाकामी बताया और कहा कि बोर्ड इस फैसले के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगा।
👉मुस्तफिजुर विवाद बना टर्निंग पॉइंट
सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे विवाद की जड़ मुस्तफिजुर रहमान को लेकर है। BCCI के कहने पर IPL टीम KKR द्वारा मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने से BCB नाराज था। इसके बाद से ही बांग्लादेश ने भारत में खेलने के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया।
👉नई टीम को मिलेगा मौका
अब जब बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से कदम पीछे खींच लिए हैं, तो T20 वर्ल्ड कप 2026 में किसी नई टीम को खेलने का मौका मिलेगा। बांग्लादेश को ग्रुप-C में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली के साथ रखा गया था।
👉7 फरवरी से शुरू होगा वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में होना है, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। बांग्लादेश के इस फैसले ने वर्ल्ड क्रिकेट में हलचल मचा दी है और अब सभी की निगाहें ICC के अगले कदम पर टिकी हैं।
