CG : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ बिलासपुर ने , कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों, उत्कृष्ट कर्मियों और सेवानिवृत्त कर्मियों का किया सम्मान ,कोरबा शाखा प्रबंधक सरिता पाठक उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए हुईं सम्मानित

बिलासपुर-कोरबा । शनिवार को छत्तीसगढ़ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ बिलासपुर के तत्वावधान में प्रतिभावान बच्चों और कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें कोरबा जिले से कोरबा शाखा प्रबंधक श्रीमती सरिता पाठक उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए सम्मानित की गईं। इसके अलावा पोंडी उपरोड़ा शाखा प्रबंधक रोहित राठौर,कटघोरा पर्यवेक्षक मणिशंकर मिश्रा,बालको श्री मसीह व मेधावी बच्चे भी सम्मानित पुरुस्कृत हुए।

इस अवसर के मुख्य अतिथि रहे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर के अध्यक्ष रजनीश सिंह ने कहा कि आपको मिला यह पुरस्कार साबित कर रहा है कि आप और आपके बच्चे अपनी मेहनत से एक अच्छे मुकाम को हासिल करने अग्रसर हैं। शैक्षणिक के साथ बौद्धिक और सामाजिक समेत सर्वांगीण विकास होना चाहिए। यहां मौजूद कर्मचारी अपने बच्चों के भविष्य को बहुआयामी विकास पर केंद्रित रहें, ताकि हमारे राज्य और देश को विकसित बनाने के लक्ष्य में उनका योगदान सुनिश्चित किया जा सके। मैं कर्मचारी संघ से यह भी कहना चाहूंगा कि शिक्षा के साथ साथ कला और खेल समेत अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को पुरस्कृत और सम्मानित करने की पहल हो। लक्ष्य तय करो, उत्कृष्ट शिक्षा और ऊंचा करियर हासिल करें पर साथ ही जीवन में धीरज,संतोष और अनुशासन भी शामिल करें।

👉यहां इन बच्चों के साथ उनके परिवार और हमारा बैंक भी सम्मानित हो रहा है: उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी साहू

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी साहू ने कहा कि बैंक परिवार, पुरस्कृत बच्चों और खासकर यह कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भागवत यादव को बहुत बहुत बधाई। यह सिर्फ इन बच्चों और उनकी प्रतिभा का ही नहीं, उनके परिवार और हमारे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का सम्मान है। मेरा यही मानना है कि हमारे बैंक के अफसर कर्मी अच्छा कार्य कर रहे हैं, अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं और इसलिए ही आज आपका सम्मान हो रहा है। अपनी ऊर्जा यूं ही बनाए रखिए और बैंक को नई ऊंचाईयों पर ले जाइए।

👉विषय कोई भी हो, लक्ष्य निर्धारित कर सतत प्रयास करते रहें और उसे हासिल करें : CEO प्रभात मिश्रा

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) प्रभात मिश्रा ने कहा कि लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए परिश्रम के साथ प्रोत्साहन की भी जरूरत होती है। बच्चों को यही कहना चाहूंगा कि आपका विषय कोई भी हो, एक लक्ष्य निर्धारित कर सतत प्रयास करते रहें। संघ की मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए सहयोग राशि में हर संभव वृद्धि किए जाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर के मुख्य अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर के अध्यक्ष रजनीश सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मिश्रा, आशीष दुबे, विशेष आमंत्रित सदस्य शशांक शेखर दुबे, अध्यक्ष भागवत यादव, संतोष ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी, बैंक के अधिकारी कर्मचारी परिवार समेत बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। मंच संचालन संघ के अध्यक्ष भागवत यादव और आभार प्रदर्शन संरक्षक सुशील जोशी ने किया।