KORBA : नगर सेना जवान सुसाइड मामले के बाद एक्शन मोड़ में सरकार ,जिला सेनानी की कोरबा से छुट्टी,मुख्यालय किए गए अटैच,बर्खास्त जवान ने लगाया था प्रताड़ना का गंभीर आरोप ….

कोरबा। नगर सेना जवान के जहर सेवन मामले में आखिरकार बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। कोरबा के जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी अनुज कुमार एक्का को तत्काल प्रभाव से रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। आदेश 27 जनवरी को जारी हुआ और 28 जनवरी से उन्हें रायपुर स्थित नगर सेना माना कैंप के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

आदेश में बताया गया है कि अनुज एक्का को नगर सैनिकों के एडवांस और लीडरशिप कोर्स के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन आत्महत्या मामले के बाद यह कार्रवाई सामने आने से सवाल खड़े हो रहे हैं। महकमे में चर्चा है कि यह महज प्रशिक्षण जिम्मेदारी नहीं, बल्कि मामले से जुड़ा बड़ा प्रशासनिक संदेश भी हो सकता है।
अनुज एक्का के रायपुर जाने के बाद कोरबा जिले का अतिरिक्त प्रभार जांजगीर-चांपा की जिला सेनानी योग्यता साहू को सौंपा गया है। यानी फिलहाल कोरबा नगर सेना की कमान बाहरी अधिकारी के हाथ में चली गई है।
महकमे के भीतर इस आदेश को लेकर हलचल तेज है। कुछ अधिकारी इसे रूटीन अटैचमेंट बता रहे हैं, तो कई इसे आत्महत्या मामले के बाद की गई सख्त कार्रवाई मान रहे हैं। आदेश में “तत्काल प्रभाव से” शब्दों का इस्तेमाल इन चर्चाओं को और मजबूत कर रहा है।
अब बड़ा सवाल यही है ,क्या यह सिर्फ ट्रेनिंग के नाम पर अटैचमेंट है या जवान की आत्महत्या मामले में आगे और कार्रवाई की तैयारी? क्या आने वाले दिनों में नगर सेना और अग्निशमन विभाग से जुड़े और अधिकारी जांच के दायरे में आएंगे? फिलहाल इतना तय है कि इस आदेश ने कोरबा प्रशासन और नगर सेना महकमे में खलबली मचा दी।