मुंबई। अपनी सुरीली आवाज और सादगी भरे व्यक्तित्व से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर म्यूजिक इंडस्ट्री और फैंस को चौंका दिया है। टीवी रियलिटी शो फेम गुरुकुल से करियर की शुरुआत करने वाले अरिजीत आज बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद और सफल सिंगर्स में गिने जाते हैं। करीब एक दशक से ज्यादा के करियर में अरिजीत सिंह ने हिंदी, बंगाली, मराठी और तेलुगू समेत कई भाषाओं में 300 से ज्यादा गाने गाए हैं।
‘सतरंगा’ (एनिमल), ‘तैनु खबर नहीं’ (मुंज्या), ‘गहरा हुआ’ (धुरंधर) जैसे सुपरहिट गानों ने उन्हें रोमांटिक म्यूजिक का पर्याय बना दिया।
👉414 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के मालिक हैं अरिजीत

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अरिजीत सिंह की अनुमानित नेटवर्थ करीब 414 करोड़ रुपये है। वे भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सिंगर्स में शामिल हैं। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा प्लेबैक सिंगिंग, लाइव कॉन्सर्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और म्यूजिक रॉयल्टी से आता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार अरिजीत सालाना करीब 70 करोड़ रुपये कमाते हैं।
👉लग्जरी लाइफ और महंगी संपत्तियां
अरिजीत ने रियल एस्टेट और लग्जरी एसेट्स में भी बड़ा निवेश किया है। मुंबई के वर्सोवा इलाके में चार अपार्टमेंट, जिनकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये प्रति फ्लैट बताई जाती है। कार कलेक्शन में रेंज रोवर वोग, हमर H3 और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।
👉फीस जानकर चौंक जाएंगे आप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरिजीत सिंह एक फिल्म के लिए एक गाना गाने का 8-10 लाख रुपये चार्ज करते हैं। लाइव परफॉर्मेंस की बात करें तो वे एक शो के लिए 2 करोड़ रुपये तक लेते हैं, वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि दो घंटे के कॉन्सर्ट के लिए उनकी फीस 14 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है।
👉रिटायरमेंट पोस्ट ने तोड़ा फैंस का दिल
दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अरिजीत सिंह ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा, मैं आप सभी के प्यार के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं। यह एक शानदार सफर रहा है, लेकिन अब मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा। उनकी इस घोषणा के बाद फैंस सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इसे म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है।
