नेकी के बदले किशोरी को मिला थप्पड़ ,दर्ज हुआ FIR …

कोरबा-पाली। एक किशोरी के साथ नेकी कर और थप्पड़ खा, वाली बात चरितार्थ हो गई।

पाली थाना अंतर्गत ग्राम मुढ़ाली दावनपारा निवासी 17 वर्षीय किशोरी 26 जनवरी को शाम करीबन 04:30 बजे अपनी 4 सहेलियों के साथ लाफा से मुढाली अपने घर पैदल जा रही थी। ये सभी जैसे ही मुढाली मेन रोड बोरिंग के पास पहुंचे तो देखा कि रोड किनारे प्रियांशु एवं गोपाल सिंह चौहान मोटर सायकल सहित गिरे हुये पड़े थे। इन किशोरियों ने उन युवकों को उठाने की कोशिश की तब प्रियांशु यादव एवं गोपाल सिंह चौहान ने, तुम्हारे कारण हम लोग मोटर सायकल से गिर गये हैं कहकर गाली गुप्तार करते हुये हाथ झापड से मारपीट किये। मारपीट करने से किशोरी के चेहरा एवं गाल में चोट लगा है।
पाली थाना में पीड़िता किशोरी की रिपोर्ट पर आरोपी युवक प्रियांशु , गोपाल सिंह चौहान के विरुद्ध BNS की धारा 115(2), 296, 3(5) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।