टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय

टी-ट्वेंटी फॉर्मेट अब अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय प्रारूप बनकर उभरा है. कम समय में ज्यादा मनोरंजन हासिल करने के लिए क्रिकेट फैन्स टी20 देखना पसंद करते हैं. टी-ट्वेंटी क्रिकेट से अब क्रिकेट में काफी तेजी भी आ गयी है, जिसका असर वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर भी साफ़ देखने को मिलने हैं. वनडे में टीमें अब 400 रन बनाने लगी हैं, जबकि टेस्ट के दिन में बल्लेबाज आसानी से 200+ रन बनाने लगे हैं.

आज लेख मे हम 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने अन्तराष्ट्रीय टी20 में सबसे अधिक मौकों पर मैन ऑफ द मैच जीता हैं.

5) क्रिस गेल- 9 बार

वेस्टइंडीज विस्पोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल इस सूची में 5वें स्थान पर हैं.

गेल ने अन्तराष्ट्रीय टी20 में सिर्फ 54 पारियों में 32.54 की औसत और 142.84 कि दमदार स्ट्राइक रेट से 1627 रन बनाए हैं, इस दौरान गेल ने कुल 9 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता हैं.

4) रोहित शर्मा- 10 बार

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी-ट्वेंटी करियर में 100 पारियों में सर्वाधिक 4 शतकों की मदद से 2773 रन बनायें हैं. हिटमैन शर्मा के नाम मशहूर रोहित ने अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में 10 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता हैं.

3) शाहिद अफरीदी- 11 बार

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. अफरीदी ने अपने करियर में 150 कि स्ट्राइक रेट से 1416 रन बनाने के साथ-साथ 6.63 की किफायती इकोनोमिक दर से 98 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 11 मौको पर मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी अपने नाम किया हैं.

2) विराट कोहली- 12 बार

टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने अपने करियर में 76 पारियों में 50.80 की औसत और 138.24 की स्ट्राइक रेट सर्वाधिक 2794 रन बनाए हैं. कोहली ने टी20 में कुल 12 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता हैं.

1) मोहम्मद नबी- 12 बार

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी टी-ट्वेंटी क्रिकेट के वैल्यूबल खिलाड़ियों में से एक हैं. नबी और कोहली ने टी20 में 12-12 मैन ऑफ द मैच जीते हैं लेकिन कोहली ने ये कारनामा करने के लिए नबी से ज्यादा मैच लिए हैं, जिसके कारण अफगानिस्तानी ऑलराउंडर इस सूची में टॉप पर हैं. नबी ने 78 जबकि कोहली ने 81 मैचों में 12 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता हैं.