विराट कोहली के मुंह से ऐसा सुनकर केएल राहुल के उड़े होश, करियर पर मंडराया खतरा

एक तो खराब फॉर्म की मार और दूसरा कप्तान के मुंह से होश उड़ा देने वाला बयान. भई, केएल राहुल की हालत तो सचमें सिर मुंडाते ही ओले पड़ने वाली हो गई है. टीम इंडिया ने T20 सीरीज तो जीत ली पर जहां जीत की खुशी होनी चाहिए, केएल राहुल की बेचैनी बढ़ी दिख रही है. वो बेचैन हैं क्योंकि उनके क्रिकेट करियर पर खतरा मंडराता दिख रहा है. उनके होश उड़े हैं क्योंकि टीम में उनकी पोजीशन खतरे में है.

टीम इंडिया के अंदर खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को अपनी जगह को लेकर खतरा किसी और से नहीं बल्कि खुद कप्तान कोहली से है. दरअसल, भारत को सीरीज जिताने के बाद विराट कोहली ने जो संकेत दिए हैं, वो केएल राहुल के लिए कुछ बढ़िया नहीं है.

वो भारतीय क्रिकेट में उनके अच्छे दिनों के अंत की ओर इशारा कर रहे हैं. इससे राहुल के T20 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीदें भी धूमिल पड़ती नजर आ रही है.

विराट के बयान से उड़े केएल राहुल के होश !

अब सवाल कि कप्तान विराट कोहली ने आखिर ऐसा कहा क्या है, जिसे सुनकर और समझकर केएल राहुल के होश पाख्ता हैं. तो दरअसल बात ये है कि विराट कोहली ने अब आगे भी T20 क्रिकेट में ओपनिंग करने की ओर इशारा किया है. अब एक खिलाड़ी जो ओपनर है, खराब फॉर्म से जूझ रहा है, इसी वजह से वो निर्णायक T20 में नहीं खेलता है, उसके लिए तो कप्तान के मुंह से ऐसा सुनना तो हवाईयां उड़ाने वाला होगा ही.

विराट कोहली ने ऐसा कहा क्या, वो जानिए

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खुद के ओपनिंग करने को लेकर पूरी बात कही क्या है, जरा वो जान लीजिए. कोहली ने कहा, ” हां, मैं IPL में ओपनिंग करने जा रहा हूं. ” जब उनसे पूछा गया कि टीम इंडिया में भी? तो उन्होंने कहा, ” हमारे पास अब मजबूत मिडिल ऑर्डर है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि दो जो टीम के बेस्ट प्लेयर हैं, वो ज्यादा से ज्यादा गेंदे T20 में खेलें. मैं और रोहित टॉप में खेलेंगे तो इससे बाकी के बल्लेबाजों का आत्मविश्वास बना रहेगा. मैं इसे बरकरार रखना चाहूंगा. ”

कप्तानी कोहली ने जो कहा, उसके मायने

विराट कोहली ने कहा टीम के दो बेस्ट प्लेयर मतलब वो और रोहित शर्मा. फिर उन्होंने कहा कि टॉप में खेलना बरकरार रखेंगे मतलब ओपनिंग करना जारी रखेंगे. भारतीय कप्तान की इन दो बातों से साफ है कि सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ 5वें T20 के लिए केएल राहुल का पत्ता प्लेइंग इलेवन से नहीं कटा है बल्कि ऐसे आगे आने वाली T20 सीरीज में भी हो सकती है. मतलब T20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह बनेगी या नहीं उस पर भी अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

विराट ने ओपनिंग की तो हुआ ये असर है

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें T20 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए भारत के लिए ठोस बुनियाद रखी. दोनों ने मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की थी, जो कि 5 T20 की सीरीज में टीम इंडिया की सबसे शानदार शुरुआत रही.