Gold Price Today 30 March 2021: सोना लुढ़का, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

Gold/Silver price today 30 March 2021: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को सोना 138 रुपए की गिरकर 44,113 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी दिन यह 44,251 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 20 रुपए लुढ़कर 63,212 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,532 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,698 डॉलर प्रति औंस पर था जबकि चांदी 24.49 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 260 रुपए की गिरावट हुई।

जबकि चांदी की कीमत में 945 रुपए की गिरावट हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44400 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 40670 रुपए है। नीचे शुद्धता के आधार पर 14, 18, 22, 23, 24 कैरेट सोने का ताजा भाव जान सकते हैं।

धातुशुद्धताकीमत प्रति 10 ग्राम
सोना999(24 कैरेट)44395 रुपए
सोना995(23 कैरेट)44217 रुपए
सोना916(22 कैरेट)40666 रुपए
सोना750(18 कैरेट)33296 रुपए
सोना585(14 कैरेट)25971 रुपए
चांदी99963713 रुपए किलो

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने के कारण न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज (कॉमेक्स) में सोना दो सप्ताह के निम्न स्तर तक चला गया जिससे सोने को बिकवाली दबाव का सामना करना पड़ा।