कोरबा 30 मार्च। न्यू बस स्टेण्ड में खड़ी एक बस में मंगलवार
को एक हेल्फर की शव मिली, जिससे सनसनी फ़ैल गई है. इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रतनपुर के निकट स्थित।गांव में रहने वाले कन्हैया केंवट का विवाह 10 दिन पूर्व हुआ था. कन्हैया केंवट एक बस में हेल्फरकर्मी था. होली के एक दिन पूर्व वह बस के साथ से बिलासपुर से कोरबा पंहुचा. होली की वजह से वह न्यू बस स्टेण्ड में खड़े अपने बस में रुक गया, आज
सुबह बस का चालक पंहुचा तो उसने कन्हैया का।शव देखा. पुलिस ने चालक की रिपोर्ट पर मर्ग।कायम कर जांच कर रही है. हालांकि हेल्फर कन्हैया केंवट शराब का आदी था. अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत होने की संभावना तलाशी जा रही है.