जंगल से हाथी के शावक का मिला शव, वन विभाग ने शुरू की है मामले की जांच

रायगढ़, 30 मार्च। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वन विभाग ने हाथी के शावक का शव बरामद किया है।

रायगढ़ जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के छपराडांड गांव के जंगल से हाथी के शावक का शव मिला है।

अधिकारियों ने बताया कि विभाग को सोमवार को ग्रामीणों से जंगल में हाथी शावक के शव होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के बाद दल को घटनास्थल के रवाना किया गया था तथा शव को बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि शावक की मौत पहाड़ से लुढ़ककर हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद शावक की मौत के संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।