देश में कोरोना की दूसरी लहर ने किस तरह से आंतक मचा रखा है, यह किसी से नहीं छिपा है। इस महामारी के जंजाल से मुक्ति पाने के लिए आनन-फानन में वैक्सीन पर भी काम हुआ और विगत दो माह से देशभर में वैक्सीनेशन कार्यक्रय पूरे वेग से जारी है। पहले चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन चल रहा था, जिसे अब खुलेतौर पर किया जा रहा है, पर अब भी केवल 45 वर्ष पार लोगों को ही देश में वैक्सीन लगाए जाने की अनुमति दी गई है।
देश में इस वक्त कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है। यही हाल छत्तीसगढ़ का भी हो रहा है, जहां हर दूसरे दिन रिकार्ड टूट रहा है और संक्रमितों की संख्या में मनमाने तरीके से इजाफा दर्ज किया जा रहा है।
हालात को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में सीएम ठाकरे ने पीएम मोदी से आग्रह किया हैै कि देश में वैक्सीनेशन के लिए तय उम्र सीमा 45 से घटाकर 25 कर दी जाए। उनका मानना है कि देश में 25 पार लोगों को वैक्सीनेट करने से संक्रमण की रफ्तार पर जल्द काबू पाया जा सकता है।