तीर से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट.. खेत से लौट रहा था मृतक.. सुनसान जगह में वारदात को दिया गया अंजाम..! निर्मम हत्या से दहला घरघोडा..! पढ़ें खबर..!

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से हत्या का एक मामला सामने आया है। जब मृतक खेत से वापस लौट रहा था तभी आरोपी युवक ने पूर्व से ही प्लान बना कर रास्ते में इंतजार कर रहा था। जैसे ही मृतक सामने आया वैसे ही धनुष तीर से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घरघोड़ा पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार कया निवासी पूरन राठिया उम्र 24 वर्ष कल खेत का काम कर वापस घर लौट रहा था तभी आरोपी युवक कया गांव के आगे मांझी दुबरा जंगल के पास पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए दाव घात लगा कर बैठा हुआ था । जैसे ही पुरन सामने आया उसी वक्त आरोपी युवक ने तीर से वार कर दिया जिससे युवक की मौत हो गई मृतक शादीशुदा था ।

घरघोडा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अभी आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।