CORONA BREAKING- राज्य में कोविड संक्रमण की दर 30%, अस्पताल में बचे हैं महज 100 बेड, केंद्र से लगाई सीएम ने गुहार

कोरोना की दूसरी लहर से इस समय पूरा भारत जूझ रहा है। वहीं संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ के साथ साथ दूसरे राज्य भी रोजाना रिकार्ड तोड़ रहे हैं।दिल्ली में भी संक्रमण की रफ्तार ट्रेन के जैसे दौड़ रही है।  बीते 24 घंटे में कोरोना के 24 हजार 375 नए मामले सामने आए। एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी तरह बीते 24 घंटे में 167 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई। ये भी अब तक का मौत का का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 24% से बढ़कर 30% हो गई। 100 से कम ICU बेड बचे हैं और ऑक्सीजन की कमी है।

केजरीवाल के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में लगभग 25,000 कोविड-19 मामले सामने आए। दिल्ली में 10,000 बेड हैं, जो कि सेंट्रल गवर्नमेंट के हैं। जिनमें से 1,800 बेड वर्तमान में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित हैं। केजरीवाल ने केंद्र से 10,000 बेड में से 7,000 कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए जाने की मांग की है।

2-3 दिनों में यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 6,000 से अधिक हाई फ्लो ऑक्सीजन बेड लगाने की योजना है। राष्ट्रमंडल खेल गांव और कुछ स्कूलों को भी कोविड केंद्रों में बदल दिया जाएगा और राधा स्वामी सत्संग ब्यास में कोविड सुविधा फिर से शुरू की जाएगी।