सरकार दिवालिया हो गई तो कलेक्टरों को डीएमएफ से रेडमिसिविर खरीदने निर्देश जारी करें-ननकीराम

रामपुर विधायक व प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ने सरकार को घेरा

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कहा है कि यदि छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार दिवालिया हो गई हो और प्रदेश की जनता की रक्षा हेतु दवाइयां रेमडेसीविर इंजेक्शन खरीदने में सक्षम नहीं हो तो जिला खनिज संस्थान में न्यास मद की राशि से प्रदेश की जनता के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए सभी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी करें ।

ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश की राशि कोरोना के इलाज में पैसा खर्च नहीं करना चाहती केवल केंद्र सरकार द्वारा जो दवाई व इंजेक्सन की सप्लाई दिया जा रहा है उस पर ही काम चलाया जा रहा है अस्पतालों में ऑक्सीजन वेंटीलेटर की कमी इंजेक्शन की कमी है सभी जिलों में डीएमएफ मद होने के बाद भी कोरोना के इलाज के लिए एक रुपये भी खर्च नहीं किया जा रहा है बल्कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है जो इंजेक्शन केंद्र सरकार से उपलब्ध कराया जा रहा है उसे अपने नियंत्रण में रखकर लोगों के जान के साथ में खिलवाड़ कर रही है ।जनता इसके लिए भूपेश सरकार को कभी माफ नहीं करेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लिखें पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोरोना के इलाज में लगने वाले दवाई इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा प्रदेश में उपलब्ध कराए जाए एवं इंजेक्शन की कालाबाजारी पर नियंत्रण हो इसके लिए मूल्य निर्धारित करते हुए सभी जन औषधि केंद्र,सभी मेडिकल स्टोर, शासकीय कोविड अस्पताल व प्राइवेट कोविडअस्पतालों में रेमडेसीविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में रखा जाए इसकी व्यवस्था करने हेतु पत्र लिख कर मांग किया गया है।