हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। पोंडीबहार मूलतः फरसवानी निवासी श्रीमती चित्रलेखा जायसवाल पति स्व.रामजी जायसवाल 77 वर्ष का दिनांक 21 /04/2021 दिन बुधवार की रात्रि 10 बजे हृदयाघात (हार्ट अटैक ) से आकस्मिक निधन हो गया। वे अखिल भारतीय जायसवाल समाज कोरबा इकाई के क्षेत्रीय प्रतिनिधि एवं भाजपा वार्ड क्रमांक 29 पोंडीबहार के संयोजक श्री शिव जायसवाल की माताजी थीं। वे अपने पीछे 1 पुत्र ,पोती,पोतों से भरा पूरा परिवार शोकाकुल छोंड गईंं।श्रीमती चित्रलेखा एक कुशल वैद्य भी थीं।इनके पास न केवल जिला प्रदेश अपितु देश के कोने कोने से आकर असाध्य से असाध्य बीमारी से ग्रसित लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर नवजीवन प्राप्त किया है । यही नहीं गौ माता की सेवा में इन्होंने अपना पूरा जीवन इन्होंने बिता दिया । इनकी अंत्येष्टि दिनांक 22/04/2021 को पोंडीबहार स्थित मुक्तिधाम में हुआ । जहां परिजनों ,स्वजनों शुभचिंतकों ने इन्हें अंतिम विदाई दी। अत्यंत मृदुभाषी मिलनसार श्रीमती चित्रलेखा के निधन से परिजनों,समाज के लोगों सहित समस्त शुभचिंतकों में शोक की लहर व्याप्त है।