IPL 2021 : एमएस धोनी जिस पर दिखाते हैं भरोसा उसने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, हारते-हारते बच गई टीम

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को जौहरी माना जाता है. कहते हैं उन्हें जिस तरह से खिलाड़ियों की परख है वो कम लोगों को होती है. भारतीय टीम के कप्तान रहते हुए उन्होंने देश को रोहित शर्मा जैसा सलामी बल्लेबाज दिया, रवींद्र जडेजा जैसा ऑलराउंडर भी धोनी की खोज ही माने जाते हैं. वह खिलाड़ी बनाने में यकीन करते हैं. आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai SUper Kings) के साथ भी धोनी यही करते हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी को धोनी ने परखा और उसे सीएसके में लेकर आए. यह खिलाड़ी हैं इंग्लैंड के युवा सैम करन (Sam Curran). करन बीते सीजन से आईपीएल में सीएसके के लिए खेल रहे हैं और लगातार अपने खेल से प्रभावित कर रहे हैं.

बल्ले और गेंद दोनों से करन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी कारण वह दोनों विभागों में धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन बुधवार को करन ने टीम की नैया डुबो दी होती. इसी मैच में उन्होंने आईपीएल-2021 का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

सीएसके की टीम बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरी थी. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 220 रनों का विशाल स्कोर बनाया. सीएसके के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों को भी बांधे रखा, लेकिन करन के एक ओवर ने माहौल केकेआर के पक्ष में बना दिया. 15 ओवरों के बाद केकेआर का स्कोर था सात विकेट पर आठ रन यहां से केकेआर को 30 गेंदों पर 75 रन चाहिए थे. 16वां ओवर लेकर आए करन ने इस ओवर में 30 रन लुटाए. यह इस आईपीएल में अभी तक का सबसे महंगा ओवर है. यहां से केकेआर जीतने की रेस में आई लेकिन अंत में उसे असफलता ही हाथ लगी और वह 18 रनों से मैच हार गई.

कमिंस ने किया ढेर

करन के इस ओवर में चला पैट कमिंस का बल्ला. कमिंस अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस मैच में उन्होंने बताया कि वह बल्ले से भी पासा पलट सकते हैं. इस ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने दो रन लिए. इसके बाद उन्होंने करन पर लगातार तीन छक्के मारे. पहला छक्का तो करन के सिर के ऊपर से गया. दूसरा छक्का स्कावयर लेग पर गया. तीसरा छक्का एक्सट्रा कवर पर गया. इसके बाद कमिंस ने चौका मारा और फिर आखिरी गेंद पर एक और शानदार छक्का जड़ कुल 30 रन इस ओवर से बटोरे.

इस ओवर के बाद केकेआर को 24 गेंदों पर 45 रनों की जरूरत थी जो वो बना नहीं पाई और 18 रनों से मैच हार गई. कमिंस आखिरी तक टिक रहे लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. कमिंस ने महज 34 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाए. सैम करन ने इस मैच में चार ओवरों में 58 रन दिए और एक विकेट लिया.

इनके नाम है आईपीएल में सबसे महंगे ओवर का रिकॉर्ड

यह पहली बार नहीं है कि आईपीएल में किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 30 रन खाए हों. ऐसा पहले भी यह हो चुका है. आईपीएल में सबसे महंगे ओवर का रिकॉर्ड केरल के प्रशांत परामेस्वरन के नाम हैं जिन्होंने अपने एक ओवर में 37 रन लुटाए थे. आठ मई 2011 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोच्चि टस्कर्स के बीच खेले गए मैच में कोच्चि के लिए खेलने वाले प्रशांत ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. इस समय पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे क्रिस गेल उस समय आरसीबी के लिए खेला करते थे. गेल ने प्रशांत के ओवर में 36 रन निकाले. इस ओवर में एक गेंद नो बॉल थी. गेल ने पहली गेंद पर छक्का, दूसरी गेंद जो नो बॉल थी उस पर छक्का, अगली दो गेंदों पर दो चौके, फिर अगली दो गेंदों पर दो छक्के, और फिर आखिरी गेंद पर चौका मारा था.

उनके अलावा सीएसके के सुरेश रैना ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज परविंदर अवाना के खिलाफ एक ओवर में 32 रन बटोरे थे. पिछले सीजन ही राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया ने पंजाब के शेल्डन कॉटरेल पर पांच छक्के मार 30 रन लिए थे. वीरेंद्र सहवाग, शॉन मार्श, विराट कोहली भी आईपीएल में एक ओवर में 30 रन बना चुके हैं.