कंटेन्मेंट जोन में पाबंदियों को कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं

पाली सीईओ एवं हरदीबाजार परियोजना अधिकारी ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण,आवश्यक दवाइयों का किया वितरण

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा ।लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने अब पाली अनुविभाग ने भी कमर कस ली है । पाली एसडीएम अरुण खलखो के मार्गदर्शन में जनपद सीईओ पाली सोनू अग्रवाल एवं हरदीबाजार महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी कौशलेश देवांगन ने कंटेनमेंट जोन का डोर टू डोर निरीक्षण कर वार्डों में किए गए प्रबंध का जायजा लिया। साथ ही कोरोना वारियर्स को कंटेन्मेंट जोन में निर्धारित पाबंदियों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अधिकारियों ने हरदीबाजार शिक्षक मोहल्ला,पुरानी बस्ती,सिरकी खुर्द एवं तिवरता का डोर टू डोर सर्वे कर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बनाए गए कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण करते हुए वार्डो में किये गए प्रबंधों के बारे में जानकारी प्राप्त की। तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लक्षण की पहचान कर टेस्ट कराने,पानी की हर घर मे उपलब्धता सुनिश्चित करने ,एवं होम आइसोलेशन न में मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना हो जैसे बातों पर जोर दिया और जरूरी दवाइयों का वितरण भी कराया। इस दौरान कर्मचारी स्थानीय कोरोना वारियर्स उपस्थित थे।