नगर कोतवाल अपने अनूठे अंदाज में सिखा रहे नियमों का पाठ
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। कोरोना की दूसरी लहर के कहर से जन सामान्य को बचाने लागू किए गए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले नाफरमानों पर कार्यवाई जारी है । नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा इन्हें अपने अनूठे अंदाज में नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं । कभी मुर्गा बनवाने, कभी उठक-बैठक कराने तो कभी शपथ दिलाकर सुधारने की कोशिशों के मध्य जिले भर से बड़ी कार्यवाही कर बिना वजह घर से बाहर घूमने वालों के 42 बाइक सीज किये हैं। सोमवार को इस बड़ी कार्यवाही में 45 लोगों के विरूद्ध अपराध भी दर्ज किया गया है। यह जिले में अब तक की पहली बड़ी कार्यवाही है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में मानिकपुर चौकी प्रभारी अशोक पाण्डेय, रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा, सीएसईबी चौकी प्रभारी आशीष सिंह के द्वारा बिना उचित कारण और बिना पास के घूमते पाये जाने वाले 45 व्यक्तियों के विरूद्ध महामारी अधिनियम की धारा 269, 270 भादवि के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार शहर में अनावश्यक बिना काम के घूमने वाले 42 व्यक्तियों के वाहन को सीज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।कोतवाली टीआई ने आम जनता से अपील की है कि लॉक डाउन का पूर्णत: पालन करें एवं अनावश्यक बिना काम के घर से बाहर न निकलें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पूर्णत: पालन करें।
इन पर हुई कार्यवाई
टीआई श्री शर्मा ने बताया कि इन आरोपियों में किशोर मंडल, गोरेलाल पटेल, राजू अग्रवाल, रमेश कुमार सारथी, रमेश दास, के रमेश, धीरज चौहान, द्वारिका प्रसाद, हीरादास, शत्रुहन अगरिया, मो. अनसाद, राजेश पटेल, सुरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, विनय कुमार नायडू, हरीश कुमार, सूरज साहू,दीपक केशरवानी, श्याम कुमार, गोलू साहू, मुन्ना केशरवानी, राकेश कुमार साहू, विरेन्द्र कुमार, हेमंत गुप्ता, अजय लहरे, रवि प्रकाश गोड़, योगेश बंजारे, सावन कुमार सारथी, धनीराम मरकाम, अमन देवांगन, कृष्णा सारथी, अंकित जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, रामाधार पटेल, राधेश्याम आदिले, शिवालाल राठौर, सुनील दास महंत, दुर्गेश साहनी, अरविंद साहू, अमित मिंज, भुनेश्वर सिंह मरकाम, भानुप्रताप जलतारे, आदित्य चौहान, महेन्द्र कुमार बरेठ, लक्ष्मीनाराण गोड़ शामिल हैं।