बिलासपुर: महामारी की चिंता भूलकर सेहत बना रहे थे युवक.. नगरनिगम ने जिम को किया सील.. संचालक समेत 21 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज.

बिलासपुर: भीषण महामारी कोरोना के इस दौर में संक्रमण की चिंता छोड़कर जिमिंग कर रहे 21 लोगो को सरकंडा पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी पर लॉकडाउन के कायदों को तोड़ने के आरोप में महामारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है. नगरनिगम के अमले ने जिम को भी सील कर दिया है. पुलिस ने जिम के संचालक को भी हिरासत में ले लिया है.

दरअसल पुलिस को शिकायत मिली थी कि थानाक्षेत्र के लिंगियाडीह में वेयर हाउस के पास संचालित फिटनेस जोन जिम लॉकडाउन के दौरान भी बेरोक-टोक संचालित हो रहा है. यह हर दिन बड़ी संख्या में युवक जमा होते है. इससे आम लोगो मे कोरोना संक्रमण की आशंका बनी हुई है. पुलिस ने शिकायत के बाद निगम अमले के साथ जिम में दबिश दी और सभी युवकों को हिरासत में ले लिया. सभी पर भादवि की धारा 269, 270 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.