आधी रात कोविड अस्पताल से भागे कोरोना पॉजिटिव बंदी पर एफआईआर दर्ज

सीपेट स्याहीमुड़ी से हो गया था फरार,थाने में कर दिया था आत्मसमर्पण

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । कटघोरा उपजेल में पास्को एक्ट के तहत निरुद्ध बंदी पर महामारी एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज किया गया है। मंगलवार की रात को कोरोना संक्रमित बंदी सीपेट कोविड -19 अस्पताल स्याहीमुड़ी से हथकड़ी सहित फरार हो गया था।जिससे हड़कम्प मच गया था। पतासाजी के मध्य ही बाद में उसने कटघोरा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धारा 363, 366 क, 376 (2) एन भादवि तथा पाक्सो एक्ट की धारा 6 के मामले में आरोपी हरिप्रसाद उर्फ चिन्टू पिता जेठूराम 23 वर्ष निवासी ग्राम बतरा भदरापारा थाना पाली कटघोरा उप जेल में निरूद्ध है। आरोपी बंदी को कोरोना संक्रमित होने पर 5 मई को दर्री थाना क्षेत्र के सीपेट कोविड-19 अस्पताल स्याहीमुड़ी में भर्ती कराया गया था। कटघोरा उप जेल के प्रहरी जितेश भोई, प्रधान आरक्षक विमलेश उरांव व अन्य की देखरेख में सार्वजनिक रूप से कोरोना मरीजों के साथ रखा गया था। उसे सुरक्षा की दृष्टि से सुविधायुक्त पृथक कमरे में रखे जाने की जरूरत बताई गई थी किंतु अस्पताल प्रबंधन ने असमर्थता जाहिर कर दी थी। 10 मई की रात करीब 11.45 बजे जब उसे जाकर देखा गया तब बंदी हथकड़ी सहित अपने बिस्तर से गायब मिला। गार्ड कमांडर प्रधान आरक्षक विमलेश उरांव को तत्काल घटना की जानकारी दी । बंदी की तलाश रात में ही तेज की गई किंतु कुछ पता न चलने पर अशोक कुमार निर्मलकर की रिपोर्ट पर बंदी के विरूद्ध धारा 224, 269, 270 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि फरार बंदी ने पतासाजी के मध्य कटघोरा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है।

तो कहीं सुविधाओं में तो कोताही नहीं

जिस तरह सीपेट कोविड -18 अस्पताल स्याहीमुड़ी से कोरोना संक्रमित बंदी फरार हुआ और बाद में कटघोरा थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया उसने पुलिस -प्रशासन को एकबारगी सोंचने पर मजबूर कर दिया है। कहीं बंदी को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए उसमें कोताही या लापरवाही कि तो यह परिणीति नहीं जिसकी वजह से बंदी को भागने पर मजबूर होना पड़ा। बहरहाल बंदी की गिरफ्तारी से पुलिस -प्रशासन ने राहत की सांस ली है ।

एसईसीएल के कोविड केयर सेंटर से भी भागा संक्रमित,केस दर्ज

कोविड केयर सेंटरों से संक्रमितों के भागने का सिलसिला जारी है । एसईसीएल के प्रगतिनगर कोविड -केयर सेंटर में भर्ती एक संक्रमित मंगलवार की सुबह भाग गया है।30 बिस्तर वाले कोविड केयर सेंटर से बारिश का फायदा उठाकर संक्रमित रामप्रसाद भाग निकला। जिसकी रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज करा दिया गया है । रामप्रसाद मूलतः यूपी का रहने वाला है । पुलिस महामारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है ।