घरों में पढ़ी गई नमाज ,फोन पर दी गई मुबारकबाद

कोविड -प्रोटोकॉल का पालन कर मनाई गई ईद,मांगी गई जिलेवासियों के अमन चैन की दुआ

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । शांति एवं भाईचारे का पर्व ईद शुक्रवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लॉकडाउन एवं कोरोनाकाल की वजह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समस्त मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद का पर्व मनाया। जहाँ मस्जिदों में निर्धारित संख्या में नमाज अदा की गई ,वहीं समुदाय के लोगों ने घरों में ही सदस्यों के साथ नमाज अदा कर एक दूसरे को ईदी दी। साथ ही घरों से ही फोन पर परिजनों रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद दी।

शहर के टीपीनगर ,उषा रेलवे क्रासिंग एवं पुराना बस स्टैंड स्थित मस्जिद में निर्धारित 5 लोगों की मौजदूगी में ईद की नमाज अदा कर पर्व की रस्म अदायगी की गई । साथ ही मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर घरों में ही पर्व मनाया। बच्चे ,बूढ़े जवान सभी उम्र के लोगों ने घर नमाज अदा कर के समस्त जिलेवासियों की खुशहाली, अमन -चैन की कामना की । हर घर में बने सेवईयों ने पर्व में और मिठास घोल दी। रानी गेट पुरानी बस्ती स्थित परिवारों में कोरोनाकाल में भी उत्साह देखते ही बन रहा था। नए परिधान में मास्क लगाकर नमाज अदा कर बच्चों ,बड़ों ने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व पवित्र महीना रमजान के माह भर के कठिन उपवास के बाद आता है । जो नेकी एवं भलाई करने का संदेश देता है। बच्चों बड़ों ने कामना की है कि ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां एवं भाई-चारे लेकर आएगा तथा अमन -चैन सौहार्द्र और एकता का संदेश देगा।लोगों ने कहा कि वे इबादत करते हैं कि देश और प्रदेश को जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिले। साथ ही लोगों से अपील है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के दिए गए निर्देश का पालन करते हुए पर्व मनाएं। ईद का यह पर्व परस्पर प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक है। यह पर्व हमें ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर एक – दूसरे को गले लगाने का संदेश देता है। ईद, वास्तव में सामाजिक समरसता का त्यौहार है। प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ,महापौर राजकिशोर प्रसाद ,कलेक्टर किरण कौशल ने भी समस्त जिलेवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी है।