रायपुर से गुजरने वाली 17 ट्रेनें कैंसल: चक्रवात की चेतावनी के बाद लिया गया फैसला, 26 मई को तूफान के पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट पर पहुंचने का अनुमान…

रायपुर । ‘यास’ चक्रवात तूफान की चेतावनी के कारण रायपुर से गुजरने वाली और 6 ट्रेन कैंसल हुई हैं। इससे पहले तूफान को लेकर शनिवार को 2 जबकि शुक्रवार को 9 रेल गाड़ियों का संचालन रद्द किया गया था। अब कुल 17 ट्रेनों की अवाजाही पर असर पड़ा है। ये ट्रेन मुंबई से हावड़ा रूट पर सफर करती हैं। बंगाल में तूफान के असर की संभावना को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। ये ट्रेनें हुई हैं रद्द गाड़ी संख्या 02221 पुणे हावड़ा दिनांक 24 मई को पुणे से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02222 हावड़ा पुणे 27 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02818 पुणे हावड़ा 24 मई को पुणे से रद्द रहेगी । गाड़ी संख्या 02817 हावड़ा पुणे 29 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी । गाड़ी संख्या 02767 हजूर साहिब नांदेड़-संतरागाछी 24 मई को हजूर साहिब नांदेड़ से रद्द रहेगी । गाड़ी संख्या 02768 संतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ 26 मई 2021 को संतरागाछी से रद्द रहेगी। बीते दो दिनों में इन ट्रेनों को भी किया गया कैंसल ईस्ट कोस्ट रेलवे से मिली जानकारी के बाद रायपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों को कैंसल किया गया है। गाड़ी संख्या 02037 पुरी अजमेर 24 मई को पुरी से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02145 LTT-पुरी, 23 मई को LTT (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद -पुरी 23 एवं 24 मई को अहमदाबाद से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02146 पुरी- LTT 25 मई को पूरी से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02828 सूरत-पुरी 25 मई को पूरी से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02843 पुरी अहमदाबाद 25 एवं 27 मई को पूरी से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02038 अजमेर पुरी 25 मई को अजमेर से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02093 पुरी जोधपुर 26 मई को पूरी से रद्द रहेगी । गाड़ी संख्या 08405 पुरी अहमदाबाद 26 मई को पूरी तरह रहेगी। गाड़ी संख्या 02038 अजमेर- पुरी 25 मई को अजमेर से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02094 जोधपुर-पुरी 29 मई को जोधपुर से रद्द रहेगी । तूफान के असर को लेकर चिंता छत्तीसगढ़ में ‘यास’ तूफान के किसी बड़े असर के बारे में अब तक मौसम विभाग ने कोई अलर्ट या जानकारी जारी नहीं की है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इसका यहां उतना असर दिखने की संभावना नहीं है। मगर ताउते तूफान के बाद अब पूर्वी तटीय क्षेत्रों पर ‘यास’ तूफान का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदलने की संभावना जताई है और उसके 26 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट पर पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है।