मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने तय की तारीख, प्रस्ताव कैबिनेट में जाएगा
रायपुर. राज्य में इस बार धान की खरीदी 1 दिसंबर से होगी। मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में तारीख के साथ इस पर भी मंथन किया गया कि बारदानों की कमी को कहां से पूरी की जाएगी। कहा गया है कि पीडीएस और राइस मिलर्स से बारदानों का जुगाड़ किया जाएगा। इनमें जूट के साथ कुछ प्लास्टिक के भी बोरे होंगे। पूर्व की तरह इस साल भी एक एकड़ में 15 क्विंटल धान खरीदा जाएगा। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर गठित मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक सोमवार को हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने बारदाने की कमी को लेकर कहा कि प्रदेश में धान खरीदी के दौरान 4 लाख 75 हजार गठान बारदाने की जरूरत होगी। किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बारदानों की व्यवस्था के संबंध में खाद्य विभाग के साथ इस मुद्दे पर भारत सरकार की बैठक हुई थी। भारत सरकार द्वारा अवगत कराया गया कि कोरोना महामारी के कारण नए जूट बारदानों का उत्पादन प्रभावित होने से नए जूट बारदानों की आपूर्ति राज्य की आवश्यकता एवं मांग के अनुसार किया जाना संभव नहीं है। भारत सरकार से सिर्फ 1 लाख 93 हजार गठान बरदाना मिल रहा है। वहीं 1 लाख 62 हजार गठान बारदाना मिलरों से मिल रहा है। ऐसी स्थिति में राज्य में धान खरीदी के लिए जूट बारदानों की आपूर्ति पीडीएस के जूट बारदानों से कमी को पूरी करनी पड़ेगी। बारदाने की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कुछ प्लास्टिक के बोरे होंगे, इसके अलावा पीडीएस और कुछ राईस मिलर्स से भी धान खरीदी के लिए बारदाने की व्यवस्था की जाएगी।
ये मौजूद रहे बैठक में समिति की बैठक में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, विधायक सत्यनारायण शर्मा, अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह उपस्थित थे। आवश्यक चर्चा की गई मंत्री मो. अकबर ने बताया कि मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में धान खरीदी के लक्ष्य सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। समिति द्वारा इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। बैठक में फैसला लिया गया कि इस साल प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होगी। पिछली बार की प्रक्रिया के तहत ही धान की खरीदी होगी। किसानों से 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब धान खरीदा जाएगा।