CG NEWS: आज शाम बिलासपुर के इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी…

बिलासपुर। नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित पानी टंकियों का सफाई अभियान एक बार फिर शुरू किया गया है। ऐसे में रविवार की शाम शनिचरी पड़ाव क्षेत्र, गोंड़पारा, सुभाष नगर, डबरीपारा, तेलीपारा व उसके आंशिक क्षेत्र में जल आपूर्ति नहीं होगी, क्योंकि रविववार की दोपहर शनिचरी पड़ाव स्थित उच्च स्तरीय जलागार (पानी टंकी) की सफाई की जाएगी। जल विभाग ने पानी की समस्या से बचने के लिए रविवार की सुबह उचित मात्रा में पानी संग्रहण कर लेने की सलाह दी है।

वर्षा ऋतु के में मौसम में डायरिया के साथ ही अन्य प्रकार की जलजनित बीमारी होने की आशंका प्रबल रहती है। शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में हर बरसात में डायरिया के मामले सामने आते हैं। जिसकी मुख्य वजह दूषित पानी पीना बनता है। ऐसे में जलजनित बीमारी की हर आशंका को दूर करने के लिए टंकियों के सफाई करने का अभियान शुरू किया गया है, इसी के तहत शहर के सभी 52 पानी टंकियों की सफाई की जा रही है। इस कड़ी में रविवार को शनिचरी पड़ाव की टंकी का सफाई कार्य होना है। इसकी वजह से इस टंकी से सप्लाई होने वाले तकरीबन 10 हजार से ज्यादा घरों में शाम के समय पानी आपूर्ति ठप रहेगी। इस काम को पूरा करने छह से 10 घंटे तक का समय लग सकता है। ऐसे में निगम प्रबंधन ने सुबह के समय क्षमता के अनुसार पानी की व्यवस्था कर लेने की सलाह दी है। शहरवासियों को स्वच्छ जल प्रदाय करने के लिए एक निश्चित अंतराल में पानी टंकियों की सफाई की जाती है। इससे लोगों को पीने योग्य साफ पानी मिलता है। साथ ही जलजनित बीमारियां होने की आशंका भी कम हो जाती है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने शहर की सभी पानी टंकियों की सफाई कर रही है। निगम ने जानकारी दी है कि पानी सप्लाई बाधित करने से इससे रहवासियों को पानी को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सुबह के समय होने वाली सप्लाई के दौरान आवश्यकता के हिसाब से पानी का संग्रहण कर लें।