मुंबई । सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जो कभी आपको हंसाते हैं तो कभी आपको हैरान कर देते हैं लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी भी होती हैं, जो आपको प्रेरणा भी देती हैं । ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों को गर्व और गम की अनुभूति एक साथ हो रही है । साथ ही इससे सभी को प्रेरणा भी मिल रही है । लोग सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की खूब तारीफ भी कर रहे है ।इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की एक मोची पिता दुकान पर बैठकर जूते सील रहा है और वहीं पास में बैठकर उनका बेटा पढ़ाई कर रहा है । बच्चे जिस लग्न के साथ पढ़ाई कर रहा है, उसे देखकर लोग प्रेरणा ले रहें है लेकिन उनकी दशा को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स एकदम निशब्द है । हालांकि कई लोगों को यह इस तस्वीर काफी पसंद आई है और वह अपना अपना रिएक्शन कमेंट्स के जरिए दे रहे हैं।
इस तस्वीर को आईएफएस ऑफिसर सुशांता नंदा ने शेयर किया । इसके साथ उन्होंने कैप्शन में दुष्यंत कुमार की कविता की चंद लाइनें लिखी, ‘हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए।’ इस तस्वीर को देखकर एक उपयोगकर्ता ने कमेंट किया ‘शानदार जज्बा इस फोटो ने दिन बना दिया ।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसी तस्वीरें व्यवस्था और संस्कृति की विफलता की और इशारा करती है ।’