रायपुर – AICC ने 5 राज्यों के प्रभारी बदल दिये हैं। सप्तगिरी संकर उल्का को छत्तीसगढ़ का नया प्रभारी बनाया गया है। सप्तगिरी अभी उड़ीसा से सांसद हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में सांगठनिक मजबूती लाने के उद्देश्य से कोरापुट के सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का की क्या नियुक्ति कर दी कि छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया के हटाए जाने की खबरें उड़ने लगी।
सप्तगिरि शंकर उल्का की नियुक्ति के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सांगठनिक रूप से और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी।

वहीं विधायक दीपिका पांडेय को उत्तराखंड का नया प्रभारी बनाय गया है।
उसी तरह संजय दत्त को हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी दी गयी है। संजय इससे तमिलनाडू व पुडुचेरी के प्रभारी महासचिव थे। इमराजन मसूद को दिल्ली और बृजलाल खबरी को बिहार का नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। पीएल पुनिया करीब चार साल से छत्तीसगढ़ के प्रभारी थे। कांग्रेस ने 2018 का चुनाव प्रदेश प्रभारी पुनिया की मौजूदगी रहते ही लड़ा था और सत्ता में आयी थी।