कोरबा । छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ छ ग प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों का संगठन अब नियमतिकरण की मांग को लेकर आर पार की लड़ाई के मूड में हैं। संघ ने इसका ऐलान भी कर दिया है । जिसके तहत संगठन 11 जुलाई को “आर या पार नियमितीकरण इस बार “मुहिम के तहत 7 चरणीय मशाल रैली की शुरुआत करेगी।
यह रैली 11 जुलाई की शाम प्रत्येक जिले के धरना स्थल से जिला मुख्यालय, आंबेडकर, नेहरु, गाँधी चौक,घड़ी चौक तक जाएगी। रैली में क्षेत्र के अनियमित कर्मचारी, 4 मशाल के साथ-साथ नियमितीकरण के सम्बन्ध में बेनर पोस्टर, पम्पलेट लेकर चलेंगे| छ ग संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ कोरबा इकाई के जिला अध्यक्ष श्री मित्रेश शर्मा ने बताया की कि कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने हमारे संघर्ष के दिनों में साथ दिए और उनकी सरकार आने पर 10 दिवस में नियमितीकरण का वादा किया ।इसी प्रकार हमारी मांगों को कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने को स्थान दिया| 14 फरवरी 2019 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वयं वादा किया था कि इस वर्ष किसानों लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा| प्रदेश के मुखिया के इस वचन से हम काफी आशान्वित है| परन्तु सरकार का ढाई साल का कार्यकाल पूरा करने के उपरांत भी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने हेतु पहल नहीं कर रही है| इससे अनियमित कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है|महासंघ नियमितीकरण हेतु अपने संघर्ष को निर्णायक मोड़ की ओर ले जाने हेतु समग्र प्रयास के तहत प्रदेश के 70 से अधिक अनियमित संगठनों के पदाधिकारियों का बैठक आयोजित किया था तथा समग्र संघर्ष छेड़ने के 7 चरण वाली रोडमैप पर मुहर लगायी थी| जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह क्षत्रिय, सचिव टिकेश्वर प्रसाद तिवारी, कोषाध्यक्ष शिशिर सामंत , संगठन मंत्री मनमोहन चंद्रा संभाग उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु राजपूत आदि ने 11 जुलाई को आयोजित होने वाली मशाल रैली की आवश्यकता गतिविधि एवं रणनीति तैयार कर ली गई हैं। जिससे जिला स्तर में उपरोक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्व किया जा सके।।