The Family Man 2 twitter review: रिलीज होते ही छाई ‘द फैमिली मैन 2’ , मनोज ही नहीं सामंथा ने भी जीत लिया फैंस का दिल

अमेजन प्राइम पर फैंस काफी समय से द फैमिनी मैन 2 (The Family Man 2) का इंतजार कर रहे थे और फैंस को 4जून की रात को बड़ा सरप्राइज मिला है.दरअसल ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन को पेश कर दिया गया है. आपको बता दें कि सीरीज का केवल पहला एपिसोड 59 मिनट और दूसरा भी 51 मिनट का है. इसके बाद के सारे एपिसोड आधे घंटे से लेकर 45 मिनट के बीच के हैं.

सीरीज की कहानी को अब एक नया मोड़ मिल चुका है. सीरीज की इस सीजन की की कहानी कहानी दिल्ली से निकलकर मुंबई आ चुकी है.गैसकांड के विफल होने के बाद से श्रीकांत ने एक कंपनी में नौकरी करना शुरू कर दिया और हमेशा अपने बॉस से डांट खाता रहता है. घर का विवाद सीरीज में इस बार भी दिखाया गया है.

बेटा जिद्दी हो गया है, बेटी का बॉयफ्रेंड हो, अब श्रीकांत हर तरीके से परिवार वाली जिंदगी जीने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन तभी तलपडे आता है और उसे वड़ा पाव की याद दिलाता रहता है.

दोनों गैसकांड के लिए खुद को दोषी मान रहे मिलिंद को समझाने उसके घर भी जाते हैं. दूसरी तरफ श्रीलंका का मुद्दा दिखाया गया है. राजनीति को बखूबी तरीके से पेश किया गया है.चीन को श्रीलंका से भारत के साथ दोस्ती बढ़ाने के लिए भारत की प्रधानमंत्री उनकी सरकार के साथ द्विपक्षीय वार्ता रखती हैं. इस वार्ता को विफल बनाने और इस पर हमला करने के लिए तमिल उग्रवादी कैसे-कैसे षड़यंत्र रचते हैं. यहीं से शुरू होती है सामंथा अक्किनेनी की एंट्री.

सीरीज रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है. फैंस सीरीज देखकर दीवाने हो गए हैं और तरह तरह से कमेंट करके सीरीज का स्वागत कर रहे हैं.

https://twitter.com/VenomFate23/status/1400515273833127938?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1400515273833127938%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

लगातार फैंस ने अपने ट्वीट में यही कहा है कि ट्रेलर आदि देखकर सीरीज को जज ना किया जाए.

https://twitter.com/vishalmellark/status/1400527764764037120?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1400527764764037120%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

सीरीज को काफी बड़े रूप में इस बार पेश किया है, केवल एक कहानी से ऊपर है , इस बार सीरीज. सीरीज में कुछ तमिल शब्दों को प्रयोग हुआ है. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि पहले सीजन की तरह से ये सीजन भी काबिले तारीफ ही है.