नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुरुवार को फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका साझेदारी को रेखांकित किया। वैश्विक स्तर पर टीका साझा करने के लिए अमेरिकी रणनीति के तहत भारत को टीके की आपूर्ति को लेकर दिए गए आश्वासन की सराहना की। टेलीफोनिक वार्ता को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ देर पहले कमला हैरिस से बात हुई है, मैंने दुनियाभर में वैक्सीन शेयरिंग के लिए अमेरिकी रणनीति के हिस्से के रूप में भारत को वैक्सीन की सप्लाई के आश्वासन की सराहना की। इसके अलावा अमेरिकी सरकार, कारोबारियों और प्रवासी भारतीयों से मिले समर्थन के लिए भी उनका धन्यवाद दिया।’
पीएम ने ये अपने ट्वीट में ये भी बताया कि उन्होंने वैक्सीन को लेकर भारत-अमेरिका के बीच चल रहे सहयोग को लेकर भी चर्चा की।