अजब प्रेम की गजब कहानी ,30 साल की दो बच्चों की मां 14 साल के नाबालिग को दिल दे बैठी ,

प्रेमी को ले भागी महिला गिरफ्तार , पति की शराबखोरी की लत से परेशान महिला ने नाबालिग से बनाए संबंध

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा कोरबा। ओद्योगिक नगरी कोरबा में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है । जहाँ 30 साल की 2 बच्चों की मां अपने से आधे उम्र के एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़के से प्रेम प्रसंग में उसके साथ भाग गई। महिला के पति ने गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया। तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मानिकपुर चौकी का है। यहां दादरखुर्द इलाके में रहने वाली महिला का पति सरकारी विभाग में पदस्थ है। वहीं दो बच्चों की मां बनने के बाद भी इलाके के 14 साल के नाबालिग लड़के को अपना दिल दे बैठी। महिला का कहना है कि वह पति की शराब की लत से बेहद परेशान थी।जानकारी के अनुसार करीब 8-9 माह से दोनों के बीच संबंध चल रहे थे। इस बीच मामले का खुलासा होते ही 25 मई की रात महिला अपने दाे बच्चाें काे छाेड़कर नाबालिग प्रेमी संग भाग गई। नाबालिग के परिजन ने अगले दिन उसके लापता हाेने की जानकारी दी। पति ने पहले उसके मायके और रिश्तेदाराें के यहां खाेजबीन की। नहीं मिलने पर 2 दिन बाद 27 मई काे मानिकपुर चाैकी में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी। एक ही क्षेत्र से महिला और नाबालिग के लापता हाेने के मामले में पुलिस खाेजबीन कर रही थी।करीब एक सप्ताह बाद नाबालिग लड़का महिला काे साथ लेकर नवागढ़ में अपने मामा के घर पहुंचा, जहां से माेबाइल पर इसकी जानकारी नाबालिग के माता-पिता काे दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम नवागढ़ पहुंची, जहां से नाबालिग काे बरामद कर महिला को मानिकपुर चाैकी लाया गया।यहां नाबालिग ने बताया कि महिला के कहने पर शारीरिक संबंध बनाया। मानिकपुर चौकी प्रभारी अशोक पांडेय के मुताबिक मामले में अपहरण और पाक्सो एक्ट के तहत कारवाई कर महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।