फिल्मी स्टाईल में आत्महत्या के लिए विद्युत टॉवर पर चढ़ गया शराबी ,घण्टों मशक्कत के बाद सकुशल उतार सकी पुलिस

हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसला की घटना ,पत्नी पुत्री से विवाद के बाद आक्रोशित व्यक्ति ने उठाया था आत्मघाती कदम

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । शराब के सुरुर और पत्नी पुत्री से हुए विवाद के बाद आक्रोशित एक व्यक्ति ने विद्युत टॉवर में चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की । पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद शराबी व्यक्ति को समझा बुझाकर टॉवर से नीचे उतारने में सफल हो सकी ।

फिल्मी स्टाईल का यह नजारा हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसला का है। यहाँ निवासरत मसत राम कुर्रे पिता स्व समारू राम कुर्रे 42 वर्ष रविवार को शाम तकरीबन 4 बजे शराब के नशे में अपनी पत्नी और पुत्री से विवाद के बाद आत्महत्या करने के लिए विधुत टॉवर मे चढ़ गया । जिसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मसत राम कुर्रे को कड़ी मशक्कत समझाईश दिए जाने के बाद पुलिस टॉवर से नीचे उतारने में सफल रही। चौकी प्रभारी राजेश पटेल की सूझबूझ ने आज एक गरीब परिवार को को उजड़ने से बचा लिया। दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए परिवार के सुपुर्द किया । एक बड़ी अनहोनी से बचाने के लिए ग्राम के सरपंच व ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। मसत राम को शराब पीने व घर परिवार में लड़ाई झगड़ा ना करने की समझाईश दी गई ।