कोरबा । शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व विकासखंड को शिक्षा हब बनाने की परिकल्पना को साकार करने वाले पाली विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी लाल व शिक्षक अजय श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2020 से नवाजा गया है । खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य में अंबिकापुर में आयोजित एक समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया ।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लाल को यह सम्मान उनके शैक्षिक कार्यों में विशिष्ट योगदान जैसे नवोदय ,एकलव्य उत्कर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में शिक्षकों को प्रेरित कर अवकाश के दिनों में भी सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए सौगातें लाने ,लगातार कई सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अवकाश में कोचिंग आयोजित कर शिक्षकों को अध्यापन के लिए प्रेरित कर अपेक्षित सफलता हासिल करने पर दिया गया । समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर गुरप्रीत बावरा अध्यक्ष खाद्य आयोग, शफी अहमद अध्यक्ष श्रम मंडल , अनिल सिंह मेजर पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड, प्रवीण गुप्ता अध्यक्ष प्रशासनिक कमेटी राज्य अधिवक्ता मंचासीन रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार श्रीमती पूनम दुबे ने की । कार्यक्रम का आयोजन संपादक राजेंद्र जैन छत्तीसगढ़ का पहरेदार अंबिकापुर व उनकी संस्था द्वारा किया गयाl