मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरने (building collapsed) से एक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी (Congress MLA Zeeshan Siddique) ने कहा कि मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद हैं. वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)के मुताबिक, बांद्रा पूर्व के खेरवाड़ी रोड इलाके में तड़के 1.45 बजे एक घर की दीवार गिरने के बाद कुल 17 लोगों को बचाया गया है. घटना में कम से कम पांच लोगों को चोटें आई हैं.
राहत कार्य जारी है.
