15 के बाद श्रद्धालु कर पाएंगे बाबा महाकाल के दर्शन, वैक्सीन सर्टिफिकेट से मिलेगी ‘एंट्री’

उज्जैन: श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है, उज्जैन महाकाल मंदिर जल्द खुल सकता है.उज्जैन में सोमवार को आपदा प्रबंधन की बैठक में महाकाल मंदिर को नियमों के साथ खोलने के संकेत मिले हैं. जिसमें में प्रदेश के उच्च शिक्षा डॉ. मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया व अन्य जनप्रतिनिधियों संग कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सतेन्द्र शुक्ल व आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में श्रद्धालुओं के लिए महाकालेश्वर को जल्द खोल दिये जाने के संकेत दिए हैं.जानकारी के मुताबिक 15 जून के बाद मंदिर को खोला जा सकता है.

लेकिन दर्शन का मौका सिर्फ वैक्सीन लगा चुके श्रद्धालुओं को ही मिलेगा. दर्शन के लिए वैक्सीन प्रमाण पत्र दिखाकर महाकाल मंदिर में प्रवेश ले सकेंगे.

सांसद अनिल फिरोजिया ने इस बात की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने कहा है कि 7 दिन बाद दौबारा बैठक कर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

12 अप्रेल से बंद हैं महाकाल मंदिर
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर कोरोना महामारी के कारण 12 अप्रेल को बंद कर दिया गया था. जब उज्जैन में संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी थी, जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को बंद कर दिया गया.

अब शहर में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है और उज्जैन शहर भी अनलॉक हो रहा है. गौरतलब है कि बाजार, मंडी, दुकानों को गाइडलाइन के हिसाब से खोलने की इजाजत दे दी गयी है. तो मंदिर को खोलने के भी संकेत मिले हैं.

आपको बता दें कि कोरोना ने महाकाल मंदिर में दस्तक दी थी. जिसके चलते कई पुजारी भी कोरोना की चपेट में आ गए. पिछले साल भी 21 मार्च 2020 से 25 जून 2020 तक मंदिर बंद था.