कटघोरा वनमण्डल का एक और कारनामा , एसडीएम ने मांगी कार्यवाई रिपोर्ट मचा हड़कंप
कोरबा । भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुके कटघोरा वन मंडल ने विधानसभा में मांगी गई स्टॉप डेमों के निर्माण की जानकारी पर झूठी जानकारी देकर सदन को गुमराह किया है। स्टॉप डेमों के संबंध में दी गई जानकारी में सोढ़ी नाला स्टॉप डेम को गायब ही कर दिया गया, बाद में शिकायतों पर मामला उछला जरूर, विपक्ष के नेता ने इसे सदन में लाया लेकिन बाद में भूल गए। यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है पोड़ीउपरोड़ा एसडीएम इसकी जांच में जुट गए हैं।जिससे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा है । जांच में कई अधिकारी कर्मचारी नपेंगे।
यहाँ बताना होगा कि कटघोरा वन मंडल में स्टॉप डेमों का निर्माण संबंधी जानकारी विधानसभा में मांगे जाने पर स्वीकृत 18 डेमों की जानकारी देने की बजाय 17 स्टॉप डेम की सूची उपलब्ध कराई गई। दूसरी ओर उक्त छिपाए गए पुटुवा स्टॉप डेम के लिए सामग्री की आपूर्ति भी कराई गई और कार्य भी हुआ जो बाद में बह गया। अपनी करस्तानी छिपाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर बड़ा खेल कर डाला। जो जानकारी सदन को दी गई उनमें चटपटवा नाला, टेटी नाला, कटोरी नाला, बाबूमुड़ा नाला, सोढ़ी नाला, कहुआ नाला, करैहा नाला, सेमरा नाला, बजरंग नाला पर बनने वाले 17 स्टॉप डेम शामिल है। कटघोरा वनमंडलाधिकारी के द्वारा प्रस्तुत कराई गई जानकारियों में जटगा वन परिक्षेत्र अंतर्गत सोढ़ी नाला पर पुटुवा स्टॉप डेम पार्ट-6 का निर्माण की जानकारी छिपाई गई जो कि स्टॉप डेमों में 18वें नंबर पर होना था। स्टॉप डेम सोढ़ी नाला पार्ट-1 से 5 तक की जानकारी सदन को दी गई किंतु सोढ़ी नाला पार्ट- 6 पुटुवा को छिपा दिया गया। विधानसभा को गुमराह करना और गलत जानकारी देना एक बड़ी लापरवाही तो है ही, आपराधिक मामला भी हो सकता है। इस मामले को शिकायत के जरिए सामने लाया गया तब सदन में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने मुद्दा भी उठाया, किन्तु बाद में सब कुछ शांत हो गया।
एसडीएम के पत्र से मचा हड़कंप
अब इस मामले में सरगर्मी बढ़ी है जब पोड़ीउपरोड़ा के एसडीएम संजय कुमार ने आवश्यक कार्रवाई हेतु 10 जून 2021 को पत्र लिखा है। एसडीएम ने अनुविभागीय अधिकारी (वन) कटघोरा को स्टॉप डेम के संबंध में प्रेषित पत्र में कहा है कि अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत केसलपुर के कटोरीडंगोई में सोढ़ी नाला में स्टॉप डेम का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लागत राशि 18 लाख रुपए है एवं वर्ष 2019-20 से आज पर्यंत तक निर्माणाधीन है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पुटुवा में सोढ़ी नदी में पुल निर्माण होते ही उक्त पुल ढह गया। पुल निर्माण में अनियमितता एवं गुणवत्ताहीन सामग्री के उपयोग से पुल निर्माण स्तरहीन हुआ था। साथ ही पुल निर्माण में लगे मजदूरों को आज दिनांक तक पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया गया है। उक्त संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए की गई कार्रवाई से अवगत कराने एसडीएम ने कहा है। इसकी प्रतिलिपि भी कलेक्टर एवं कटघोरा वन मंडलाधिकारी को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है।
सामग्री आपूर्तिकर्ता व ठेकेदार का लाखों बकाया, मजदूरी भी नहीं मिली
जटगा वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा 11 अप्रैल 2019 को महामाया सेल्स कटघोरा के नाम सामग्री प्रदाय करने बाबत् मांग पत्र दिया गया। इसमें सोढ़ी नाला- 5 पुटुवा, सोढ़ी नाला-6 पुटुवा, केरहा नाला रावा एवं कहुआ नाला बिंझरा के लिए कुल 21884 बैग सीमेंट एवं विभिन्न मात्राओं में छड़ की आपूर्ति कार्यस्थल में प्रदाय करने कहा गया था। सोढ़ी नाला-6 जिसकी जानकारी विधानसभा से छिपाई गई, उसके लिए 5221 बैग सीमेंट, 16 एमएम का 5255.44 किलो एवं 8 एमएम का 4598.51 किलो छड़ की भी आपूर्ति महामाया सेल्स के प्रोपायटर मुकेश गोयल ने की। उनके मुताबिक 15 लाख रुपए का भुगतान आज पर्यन्त नहीं किया गया है क्योंकि इस नाला के निर्माण की जानकारी यहां से वहां तक छिपाई जा रही है। निर्माण कार्य में नियोजित बांकीमोंगरा के पेटी ठेकेदार का भी 11 लाख रुपया अधिकारियों की घालमेल की वजह से लटका हुआ है। इस निर्माण कार्य में नियोजित मजदूरों की मजदूरी भी लटका दी गई है।