कोरोना हुआ कंट्रोल,बढ़ी रियायतें अब 7 बजे तक खुलेंगी दुकान

कलेक्टर ने जारी किया आदेश ,लोगों को मिली राहत

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । अब रविवार लॉकडाउन दिवस को छोंड़ सभी दिन दुकानें शाम 7 बजे तक खुलेंगी। कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी आने के बाद कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रानू साहू इस आशय का आदेश जारी किया है। इससे जहाँ लोगों को खरीदारी के लिए शाम को वक्त मिल सकेगा तो वहीं व्यवसायियों को भी लाभ होगा। शेष छूट एवं प्रतिबंध पूवर्वत लागू होंगे।

यहाँ बताना होगा कि बेकाबू कोरोना संक्रमण की वजह से कोरबा जिला 13 अप्रैल से लॉक था । पांचवें चरण में 31 मई तक कोरबा में लॉकडाउन प्रभावी था । लॉकडाउन का आशातीत परिणाम भी सामने आया । प्रदेश के 25 जिलों सहित कोरबा में संक्रमण दर 8 प्रतिशत से नीचे आने पर राज्य शासन ने 24 मई को ऐसे जिलों को अनलॉक करने का आदेश दिया था। जिसके तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने हालातों की समीक्षा कर 26 मई को ही आवश्यक शर्तों के साथ कोरबा को अनलॉक करने का आदेश जारी कर दिया था । इसके तहत स्कूल कॉलेज ,सिनेमा हॉल/थियेटर ,मैरिज हॉल ,स्विमिंग पूल गार्डन ,धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन ,पर्यटन केंद्र के अलावा लगभग सभी क्षेत्र खुल गए थे।बाद में 1 जून को कोरोना संक्रमण दर में आशातीत कमी आने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने होटल रेस्टोरेंट क्लब एवं बार को खोले जाने की भी अनुमति दे दी थी। लेकिन दुकानों की समयावधि बढ़ाए जाने की लगातार मांग हो रही थी।कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी आने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रानू साहू ने दुकानों के संचालन समयावधि में 1 घण्टे की रियायत बढ़ा दी है। अब अनुमति प्राप्त समस्त दुकानें शाम 7 बजे तक खुलेंगी। आम जनता एवं व्यापारियों को इससे और राहत मिलेगी। शेष छूट एवं प्रतिबंध पूर्ववत रहेंगे। शादी के लिए स्वंय के घर होटल ,मैरिज हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की शर्त के साथ अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं अंत्येष्टि ,दशगात्र में अधिकतम 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। जारी आदेश के तहत सभी प्रकार की दुकानें रविवार को छोंड़कर शाम 7 बजे तक कोविड -प्रोटोकॉल की शर्तों के साथ खुली रहेंगी। प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। प्रतिदिन शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर दुकान 30 दिवस (एक माह )के लिए सील कर दिया जाएगा।