कोरबा । कलेक्टर श्रीमती रानू साहू द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश पर एसडीएम कटघोरा श्रीमती सूर्य किरण तिवारी ने मंगलवार को उपतहसील दीपका का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए न्यायालय नायब तहसीलदार के प्रकरणों की समीक्षा की।
एसडीएम के आकस्मिक निरीक्षण में नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी ने न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों की प्रगति से अवगत कराया। जिस पर एसडीएम ने सहमति जताते हुए आमजनों को सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए सभी प्रकरणों में जल्द निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू द्वारा दिसम्बर पूर्व के राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए गए हैं।
