कटघोरा : दिशा-मैदान के लिए जंगल की ओर गए अधेड़ पर भालू ने किया हमला, गंभीर रूप से किया घायल…उपचार जारी

कटघोरा  कुछ दिनों की राहत के बाद क्षेत्र के जंगलो में विचरण करने वाले वन्यप्राणी एक बार फिर से हमलावर हो चले है. हाथियों के उत्पात से इतर अब जंगली भालू वनांचल के ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे है. ताजा मामला कटघोरा वनमंडल के परिक्षेत्र जटगा का है. यहां एक अधेड़ उम्र के शख्स को दिशा मैदान के लिए जंगल की तरफ जाना तब महंगा पड़ गया जब उसकी मुठभेड़ जंगली भालू से हो गई. शख्स कुछ हरकत कर पाता इससे पहले ही भालू ने उसपर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर तौर पर घायल कर दिया.

दरअसल जटगा वनपरिक्षेत्र के बेतलो का रहने वाला दादूराम पिता बलदेव सिंह (60) वर्ष हरदिन की तरह नित्यकर्म के लिए जंगल की ओर गया था तभी उसका सामना जंगली भालू से हो गया. फिलहाल घायल दादू का उपचार जटगा के उप स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है. हमले से उसके नाजुक अंगों में चोट और एक हाथ मे फ्रेक्चर पहुंचा है. दादूराम खतरे से बाहर है.