शादी में सूट-बूट वाला चोर!: जिस होटल में CM मेहमान बने, वहां रात 8:30 बजे तक सख्ती थी; 10 बजे घुसा चोर और दो घंटे बाद 20 लाख रुपए के जेवर से भरा बैग ले भागा…

सीसीटीवी खंगाने तो सूट-बूट में चोर (ब्लू घेरे में) नजर आया।

इंदौर/ बीते शुक्रवार को जिस होटल में पूर्व मंत्री के परिवार की शादी में मुख्यमंत्री मेहमान थे, उसी होटल के एक अन्य हॉल में शादी समारोह से चाेर 20 लाख कीमत के जेवरों से भरा बैग ले उड़ा। लसूड़िया पुलिस ने गुड़गांव के सीए पवन अग्रवाल की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। घटना बायपास स्थित होटल शेरेटन ग्रेंड पैलेस में 2 जुलाई की रात 11.55 बजे हुई। रात 9 बजे परिजनों ने अग्रवाल को बैग दिया, जिसमें दुल्हन को देने के लिए करीबन 20 लाख के जेवर और डेढ़ लाख रुपए रखे थे। अग्रवाल ने बताया कि मैं रात 11.55 बजे ग्रुप फोटो के दौरान बैग स्टेज पर रखकर खड़ा हो गया। तीन मिनट बाद देखा तो बैग गायब था। चोर महिला संगीत से लेकर लड़के वालों के पास खड़ा रहा था। रात 12 बजे दुल्हन के मामा के पास रखा 20 लाख कीमत के जेवरों से भरा बैग लेकर भाग गया।

लसूड़िया पुलिस ने गुड़गांव के सीए पवन अग्रवाल की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। घटना बायपास स्थित होटल शेरेटन ग्रेंड पैलेस में 3 जुलाई की रात 11.55 बजे की है। पवन अग्रवाल ने बताया कि वे मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनके जीजा ग्वालियर में किराना दुकान संचालक हैं। भांजी की शादी पचोर में रहने वाले एक परिवार से तय हुई थी। दोनों परिवार ने तय किया कि इंदौर की एक अच्छी होटल में शादी करेंगे। इसलिए यहां पर आए थे। अग्रवाल शादी में शामिल होने जब दोपहर 11 बजे होटल में इंटर हुए तो उनकी भी सघन चेकिंग हुई। हवाला दिया गया कि यहां पूर्व मंत्री पटवा के परिवार की भी शादी है। यहां मुख्यमंत्री आने वाले हैं, इसलिए सख्ती है। शाम 6 बजे से परिवार के कार्यक्रम शुरू हो गए। रात 9 बजे परिवार ने अग्रवाल को एक बैग दिया, जिसमें दुल्हन को देने के लिए करीबन 20 लाख के जेवर और डेढ़ लाख रुपए रखे थे। बैग में करीब 20 लाख के जेवर और डेढ़ लाख रुपए रखे थे।

पलक झपकते ही बैग गायब अग्रवाल ने बताया मैं रात 11.55 बजे जब पूरे परिवार का ग्रुप फोटो होने लगा तो बैग स्टेज पर रखकर मैं खड़ा हो गया। तीन मिनट बाद देखा तो बैग वहां नहीं था। मुझे समझ आ गया कि कोई चोर घुसा हुआ है, लेकिन सोचने वाली बात यह थी कि जिस होटल में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान हैं, उसी होटल में चोर कैसे घुस गया। मुख्यमंत्री रात 8.30 बजे बाद जैसे ही होटल से निकले तो सारी सुरक्षा व्यवस्थाएं खत्म हो गईं। मैं तत्काल होटल प्रबंधन के पास पहुंचा। उनसे कहा कि बैग चोरी हुआ है। जल्दी सीसीटीवी कैमरे दिखाओ। उन्होंने अपनी सुरक्षा पॉलिसी का हवाला देकर फुटेज दिखाने से मना किया। मैं बोला कि अभी कैमरे दिखा दाे तो दो शायद हम लोग बायपास पर फैलकर चोर को पकड़ सकते हैं, लेकिन वे नहीं माने। आखिर हमने पुलिस बुलाई। सुबह 6 बजे पुलिस को फुटेज दिखाए गए, तब तक काफी देर हो चुकी थी

रात 10 बजे से कैद था बदमाश अग्रवाल ने बताया कि हमने होटल में शूटिंग कर रहे हमारे कैमरामैन से वीडियो दिखाने काे कहा ताे चोर उसमें नजर आए। वह सूट-बूट पहनकर आया था। वह रात 10 बजे से शादी में शामिल था। जब वह बैग लेकर गया तो पहले बाथरूम में गया। वहां अपना कोट उतारा और उसी से बैग काे छिपाया। अग्रवाल ने होटल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्हाेंने चाेर के बारे में सुराग देने वाले काे 50 हजार का ईनाम देने की भी बात कही है। उधर, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। हाल में ऐसी चोरी उज्जैन में भी हुई है।