कलेक्टर ने जीता दिल ,दो दिनों के भीतर पसान को दिए एमबीबीएस डॉक्टर

ग्रामीणों ने दौरे पर रखी थी मांग ,की गई त्वरित पहल ,ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा – कलेक्टर श्रीमती रानू साहू द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने की संवेदनशीलता फिर सामने आई। बीते शनिवार अपने पसान दौरे के दौरान पसान वासियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति की मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर श्रीमती साहू ने दो दिन के अंदर पसान पर एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति कर दी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थ डॉक्टर दुष्यंत कश्यप को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान के लिए नियुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जरूरी आदेश भी जारी हो गया है।गौरतलब हो गत शनिवार को कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के गांव पसान का दौरा किया था। इस दौरान कलेक्टर ने पसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था एवं स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया था। पसान दौरे के दौरान बड़ी संख्या में पसान वासी एवं आसपास गांव के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से भेंट कर  ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं और सुविधाओं के बारे में चर्चा की थी। इस दौरान ग्रामीणों ने पसान में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक एमबीबीएस डॉक्टर नियुक्त करने की मांग की थी। कलेक्टर श्रीमती साहू ने लोगों की समस्याओं और सुझावो को सुनकर लोगों की मांग पर जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया था। कलेक्टर ने लोगों की मांग पर अमल करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पसान में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति करने के संबंध में तत्काल निर्देश जारी किए थे। कलेक्टर के निर्देश पर पसान में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति कर दी गई है।