हाथी का अजीबोगरीब व्यवहार ,बिना मचाए दंगल थोड़ी सी कच्ची दीवाल तोड़ महुआ खाकर निकल गया जंगल

कटघोरा वनमण्डल के ग्राम खोडरी की घटना ,लोग हैरान

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । जिले के सरहदी सीमा पर स्थित पसान तहसील से लगे ग्राम खोडरी में एक हाथी के अनूठे व्यवहार ने सबको अचरज में डाल दिया। महुआ की सुंगंध पाकर हाथी कच्चे मकान की ओर आगे बढ़ा मकान के एक हिस्से की दीवाल तोड़ी और बिना मकान में प्रवेश किए बाहर से ही सूंड से महुआ व अन्य सामग्री खाकर बिना पूरे मकान को धराशायी किए जंगल की ओर निकल गया।इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद हमेशा जनधन हानि पहुंचाने के लिए जाने जाने वाले हाथी के इस व्यवहार को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है ।

जानकारी अनुसार बुधवार को खोडरी में एक हाथी अपने दो साथियों के संग विचरण कर रहा था कि अचानक वह अकेले एक कच्चे घर की ओर मुड़ा और फिर उसने दीवार को चंद पल में ही भेद दिया। दीवार तोड़कर हाथी ने अंदर रखी सामग्री का सेवन किया। यही नहीं लोग बताते हैं कि यहां हाथी ने इस घर को इसलिए तोड़ा क्योंकि उसे वहां से शराब की गंध आ रही थी। अंदर रखी महुआ शराब उसने आराम से पिया और चलते बना। यहाँ बताना होगा कि कोरबा जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर आदिवासी निवास करते हैं।जो संस्कृति अनुसार शराब बनाते व सेवन भी करते हैं। हाथियों की सूंघने की क्षमता बहुत अधिक होती है और हाथी महुआ व महुआ शराब इसके साथ साथ केला व धान की महक से ज्यादा आकर्षित होते हैं यही कारण है कि हाथी दूर से ही इसकी महक को सुंघते हुए उस जगह पर पहुंच जाते हैं जहां पर यह सब मौजूद रहता है ।
वन विभाग लगातार वनांचल क्षेत्रों के लोगों को हिदायत देते हुए आगाह करते रहता है कि घर पर महुआ व महुआ शराब ना रखें यह हाथियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं जिससे हाथी उस घर पर रखी महुआ शराब को खोजता हुआ आता है इसी बीच अनहोनी की भी आशंका बनी रहती है ।