शहर में फल फूल रहा नशे का कारोबार , दवा बेचने वाले एक नाबालिक समेत तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

प्रतिबंधित दवाओं की बनाई गई जप्ती,कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाई

कोरबा/ शहर में पुलिस एवं ड्रग विभाग की निष्क्रियता की वजह से नशीली दवाओं का अवैध कारोबार फल फूल रहा है । सूचना के आधार पर इस मामले में लिप्त 3 आरोपी कोतवाली पुलिस की पकड़ में आए है। तीनों के पास से पुलिस ने 19 नग नशीली दवाओं की जप्ती बनाई है।

मुखबीर के माध्यम से पुलिस को आरोपियो के संबंध में सुराग मिला जिसके बाद तीनों की गिरफ्तारी कर ली गई। तीन आरोपियों में से एक नाबालिग है जबकि दो दीपक साहू और मनीष दास महंत कोरबा और उरगा के निवासी है। मामले में पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।गौरलतब हो कोरबा भी महानगरों की तरह नशे की गिरफ्त में जकड़ता जा रहा है । चंद रुपयों की लालच में नशे के सौदागर जिले के युवाओं को नशीली दवाई बेचकर उनके रगों में जहर घोल रहे हैं। पर औषधि प्रशासन विभाग के एक सहायक औषधि नियंत्रक ,3 औषधि निरीक्षक दफ्तरों में बैठकर ड्यूटी बजा रहे हैं। जिससे नशे के सौदागरों को नशे का कारोबार करने की मानो मौन स्वीकृति मिल गई है।