शासन स्तर से मिल रहा संरक्षण ,लगातार गड़बड़ी उजागर होने के बाद भी विभाग मेहरबान ,सरकार की छवि हो रही खराब
कोरबा। अपनी भ्रष्ट कार्यशैली ,कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहने वाले डीईओ का नया कारनामा उजागर हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे ने इस बार बिना शासन के निर्देश एवं जिला कलेक्टर के अनुमोदन के स्वयं के स्तर पर ही युक्ति युक्तिकरण कर शिक्षिका की मनचाही जगह में पदस्थापना कर डाली l
जिले के विकासखंड पाली के संकुल केंद्र चैतमा अंतर्गत प्राथमिक शाला घाट पार संचालित है जिसमें 2 सहायक शिक्षक श्रीमती राम बाई कंवर एवं प्रदीप कंवर पदस्थ हैं वर्तमान मे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के पत्र आदेश क्रमांक 1270/स्था/पदस्थापना/2020-21 दिनांक 29.06.2021 के द्वारा दर्ज संख्या शुन्य होने का उल्लेख करते हुए श्रीमती राम बाई कंवर की युक्तियुक्तकरण द्वारा उनके घर के निकट स्थित संस्था शासकीय प्राथमिक शाला जूनापारा धौराभाठा संकुल केंद्र करतली में पदस्थापना ही कर डाली l जबकि वर्तमान में शासन द्वारा युक्ति युक्तिकरण संबंधी कोई भी दिशानिर्देश जारी ही नहीं किए गए जिला शिक्षा अधिकारी श्री पांडे अपने आप को शासन से भी ऊंचा समझते हैं l
प्रकरण विवादित होने का कारण
प्राथमिक शाला घाटपार विकासखंड चैतमा में श्रीमती राम बाई कंवर एवं प्रदीप कँवर कुल 2 सहायक शिक्षक पदस्थ हैं जिसमें से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए श्रीमती राम बाई कंवर को उनकी मनचाही संस्था में पदस्थापना दे दी गई ।वहीं दूसरे शिक्षक प्रदीप कंवर आज पर्यंत शासकीय प्राथमिक शाला नान बांका विकासखंड पाली में संलग्न है l
क्या कहता है शासन का नियम
बिना राज्य शासन के दिशा निर्देश के किसी भी प्रकार का युक्ति युक्त करण नहीं किया जा सकता इसके अतिरिक्त किसी भी विद्यालय को खोलने या बंद करने का अधिकार राज्य शासन को ही है जिला शिक्षा अधिकारी कभी भी स्कूल की दर्ज संख्या को शुन्य दर्शाते हुए उसी स्कूल को बंद नहीं कर सकते यदि ऐसा करना आवश्यक हो तो सर्वप्रथम उन्हें जिला कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत प्रस्ताव राज्य कार्यालय को प्रेषित करना होगा एवं राज्य कार्यालय द्वारा आदेशित करने पर ही संस्था को बंद किया जा सकता है l परंतु जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गलत तरीके से यह आदेश जारी किया है l
डीईओ स्थापना शाखा के लिपिक सत्यपाल कंवर की सगे संबंधी हैं राम बाई कंवर
वर्तमान में नियम विरुद्ध युक्ति युक्त करण द्वारा अपनी मनचाही संस्था में पदस्थापना प्राप्त करने वाली श्रीमती राम बाई कंवर सहायक शिक्षक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में स्थापना शाखा के लिपिक सत्यपाल कंवर की सगे संबंधी हैं। एवं इसी का लाभ उठाते हुए उन्हें यह सुविधा प्रदान की गई है l
सामने आई डीईओ सतीश पांडे की दबंगई
विगत कई दिनों से जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे की भ्रष्ट अनैतिक एवं संदिग्ध कार्यप्रणाली की शिकायतें विभिन्न शैक्षिक संगठनों द्वारा जिला प्रशासन को की जा रही है इसके बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी की हौसले बुलंद है उन्हें न तो राज्य शासन भय है न हीं जिला प्रशासन का डर। तभी वे बेखौफ होकर कोई भी नियम विरुद्ध कार्रवाई करने से नहीं चूक रहे हैं अभी हाल ही में इनके द्वारा जिला प्रशासन को गुमराह करते हुए संलग्नीकरण पक्षपात पूर्ण करने एवं अपने चहेतों को चलाने के लिए संस्था में ही कार्य करने की शिकायत की गई थी इसके तुरंत बाद युक्ति युक्तिकरण द्वारा नियम विरुद्ध शिक्षिका की पदस्थापना करना इनके भ्रष्ट एवं संदिग्ध कार्यकलाप का स्पष्ट प्रमाण है l
प्रकरण की वास्तविकता अब सबके सामने हैं जिला शिक्षा अधिकारी ने न केवल शिक्षा विभाग का बल्कि पूरे जिला प्रशासन का मजाक बना कर रखा है lशिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा के संरक्षक एवं तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार द्विवेदी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ एवम शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक ओम प्रकाश बघेल, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं मोर्चा के महासचिव तरुण सिंह राठौर ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर उक्त जानकारी दी है।