शिक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ता मेरी पहली प्राथमिकता -भारद्वाज

कोरबा के नए डीईओ ने लिया पदभार

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । जिला शिक्षा अधिकारी के तौर पर गोवर्धन भारद्वाज ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। वे इसके पूर्व मुंगेली में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे थे। डीईओ श्री भारद्वाज ने आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सभी शिक्षकों के सहयोग व समन्वय से कार्य करने की अपनी प्राथमिकता बताई है ।

पदभार ग्रहण के बाद फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बुके भेंट कर डीईओ श्री भारद्वाज का सम्मान किया । साथ ही जिले के कर्मचारी अधिकारियों के संबंध में अवगत कराया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा फेडरेशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि हम सभी अधिकारी कर्मचारी मिलकर शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिले के विकास में अपना योगदान देंगे।इस अवसर पर फेडरेशन के संरक्षक केआर डहरिया, संयोजक प्यारे लाल चौधरी, महासचिव आर के पांडे,जिला खेल अधिकारी राम कृपाल साहू,हॉकी कोच के आर टंडन,सचिव शिक्षक फेडरेशन राजेश राय, यशपाल राठौर, नवल उपाध्याय,प्रशांत तिवारी, अजय तिवारी, रामनारायण डड सेना,देवेंद्र सिंह राजपूत,अजय दुबे, सीके पांडे व अन्य उपस्थित थे।शिक्षक संघर्ष मोर्चा ,पैरेंट्स एसोसिएशन सहित संगठनों ने भी डीईओ श्री भारद्वाज का स्वागत किया।

आसान नहीं सफर ,भ्रष्टाचार के आरोपों की चल रही जांच

डीईओ गोवर्धन भारद्वाज के लिए कोरबा का कार्यकाल आसानी से निकालना आसान नहीं होगा। विभाग पहले से हो भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हुआ है।पूर्व डीईओ सतीश पांडेय के कार्यकाल में डीएमएफ के 70 करोड़ से अधिक के आबंटन में कराए गए कार्यों क्रय किए गए सामग्रियों में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है। सीएसआर से कराए गए कार्यों की भी जांच चल रही। नियम विरुद्ध पदोन्नति ,संलग्नीकरण की शिकायतों भी कलेक्टर के टेबल तक पहुंच चुकी हैं। सब क्रियाकलापों की वजह से डीईओ सतीश पांडेय के जाने के बाद भी जिला प्रशासन और मीडिया के निशाने व निगाह पर रहेगा।