शार्क चाहे बड़े हों या छोटे, होते खतरनाक हैं. दुनिया के कई देशों में कई लोगों की मौत के जिम्मेदार (Death In Shark Attack) ये शार्क ही होते हैं. समुद्र के किनारे आराम कर रहे या नहा रहे लोगों पर शार्क अटैक की खबरें कई बार सामने आती हैं. लेकिन अगर कोई इन शार्क के मुंह में झाँक कर उसे टेबलेट खिलाए तो? सोशल मीडिया (Social Media) पर एक जांबाज डाइवर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पिएर्रिक नाम के इस शख्स की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें ये एक टाइगर शार्क के मुंह में झांकता नजर आया.
करीब 530 किलो के इस टाइगर शार्क का चेक अप करने के लिए पिएर्रिक उसके मुंह में झांक रहा था. तस्वीरें फ्रांस के मुरिया में कैद की गई. इसमें पिएर्रिक और टाइगर शार्क बेहद नजदीक थे.
पिएर्रिक उसके मुंह में झांक कर उसकी तबियत को एनालाइज कर रहा था. पिएर्रिक को शार्क व्हिस्परर के नाम से भी जाना जाता है. उसका कहना है कि उसने अपनी पूरी जिंदगी समुद्री जीवों के नजदीक बिताई है. इसे ऐसा लगता है कि शार्क उसे जानते हैं. वो उनके बॉडी की भाषा को समझकर उनसे डील करता है.
शार्क अटैक के कई मामले हाल के दिनों में सामने आए हैं. इसमें ब्राज़ील में रहने वाले एक शख्स की मौत भी शामिल है. बताया जा रहा है कि ये शख्स शराब के नशे में समुद्र के किनारे पेशाब करने को गया था जहां शार्क ने उसपर अटैक कर दिया. इसके बाद सुबह लोगों को उसकी लाश मिली थी. शार्क किसी पर भी अटैक कर देते हैं. ऐसे में पिएर्रिक का शार्क के मुंह में झांकना शॉकिंग है.
बताया जा रहा है कि ये टाइगर शार्क कुछ समय से बीमार चल रहा है. इसी वजह से पिएर्रिक को वहां बुलाया गया था. उसने टाइगर शार्क के पास जाकर उसकी जांच की. इसके बाद मुंह खोलकर उसे टेम्पेरेचर नापा और फिर उसे दवा दी. सोशल मीडिया पर पिएर्रिक और शार्क के क्लोज इनकाउंटर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जहां कुछ लोग इसे पिएर्रिक की बहादुरी बता रहे हैं वहीँ कुछ ने इसे उनकी बेवकूफी कहा. पानी के अंदर शार्क के मुंह में झांकना वाकई मौत को आमंत्रण देना है. लेकिन पिएर्रिक को इससे कोई डर नहीं लगता