फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने रजिस्ट्रीकरण ,सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। जिले के 35 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के 3 एवं पंचों के 40 रिक्त पद शीघ्र भरे जाएंगे। छतीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप चुनाव की कवायद शुरू हो गई है। उपचुनाव के बाद सरपंच पंचों के निर्वाचित होने से पंचायतों के विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे।
छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत नियम 1995 के नियम 18 के अंतर्गत माह जून 2021 की स्थिति में रिक्त कुल 40 वार्ड पंच एवं 3 सरपंच पद के उप निर्वाचन हेतु आयोग से प्राप्त फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्य हेतु विकासखण्डवार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया कर दिया गया है । समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाए गए हैं। पांचों तहसील के लिए अपर कलेक्टर कोरबा अपीलीय अधिकारी होंगे।
बॉक्स
इन पंचायतों में रिक्त है सरपंचों के पद
जिले के 3 ब्लॉक करतला ,पाली एवं पोंडीउपरोड़ा में सरपंचों के 3 पद रिक्त हैं। करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत करतला ,पाली ब्लॉक के जेमरा, एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के मोरगा में सरपंचों के पद रिक्त हैं। जिसकी वजह से पंचायत का कामकाज प्रभावित हो रहा है। तीनों पंचायतों में अनुसूचित जनजाति वर्ग मुक्त के लिए सरपंचों के पद रिक्त हैं। जो अब उपचुनाव के बाद सरपंच निर्वाचित होते ही भर जाएंगे। पंचायत के विकासकार्यों में भी गति आएगी।
बॉक्स
यहाँ पंचों के रिक्त हैं पद
पांचों ब्लाकों में पंचों के 40 पद रिक्त हैं।कोरबा ब्लॉक में ग्राम खोड़ड़ल के वार्ड क्रमांक 2,3,9 ग्राम पंचायत चचिया के 19,चुईया के 07,अखरपाली 09,कुदुरमाल -11,बासीन के वार्ड क्रमांक 04 में पंचों के पद रिक्त है। कोरबा ब्लॉक में कुल 8 पद रिक्त हैं। करतला ब्लॉक में कुल 7 वार्डों में पंचों के पद रिक्त हैं। ग्राम पंचायत कनकी के वार्ड क्रमांक -18,कथरीमाल -16,गुमिया -06,अमलडीहा-08,नवापारा चै. -02,उमरेली- 07एवं कल्गामार के वार्ड क्रमांक 07 में पंचों के पद रिक्त हैं।कटघोरा ब्लॉक में भी पंचों के 3 पद खाली हैं। ग्राम पंचायत बतारी के वार्ड क्रमांक 06,छिंदपुर के 5,जेन्जरा के वार्ड क्रमांक 09 में पंचों के पद खाली हैं। इसी तरह पाली ब्लॉक में पंचों के कुल 8 पद खाली हैं। ग्राम पंचायत जोरहाडबरी के वार्ड क्रमांक 02,03,06,पोलमी -03,सिल्ली -19 ,भलपहरी -04,नोनबिर्रा के 18 ,ढोलपुर के वार्ड क्रमांक 15 पंच विहीन हैं। जिले के सबसे बड़े ब्लॉक पोंडी उपरोड़ा में सर्वाधिक 14 वार्ड पंचविहीन हैं। पिपरिया के 16,17,18,19 एवं 20 खाली है। नवापारा सि.-12,मेरई -16,पाथा -02,कर्री-13,कोनकोना -07,भाँवर -02,सरभोंका -06,रामपुर ता.07 एवं परला के वार्ड क्रमांक 02 पंचविहीन हैं । पंचों के 21 पद मुक्त हैं महिलाओं के लिए 19 पद आरक्षित हैं।


